सीबीएसई: परीक्षाफल में सुधार के लिए 20 तक छात्रों को आवेदन का मौका

सीबीएसई: परीक्षाफल में सुधार के लिए 20 तक छात्रों को आवेदन का मौका

बरेली, अमृत विचार। सीबीएसई की 10 वीं और 12 वीं के परीक्षाफल में सुधार के लिए छात्रों को 20 मई तक ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया गया है। सत्यापन के लिए आवेदन के लिए छात्रों को पांच सौ रुपये प्रति विषय के हिसाब से शुल्क जमा करना होगा।

सीबीएसई के अधिकतर छात्र अंकपत्रों में सुधार को लेकर परेशान हैं। इस बार 10 वीं में 7628 और 12 वीं में 6867 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था। वहीं, अंकतालिका की दूसरी प्रति और कॉपियों के दोबारा मूल्यांकन के लिए छात्र 31 मई से 1 जून तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 7 सौ रुपये प्रतिविषय के हिसाब से शुल्क जमा कराना होगा।

सीबीएसई के सिटी समन्वयक वीके मिश्रा ने बताया कि छात्रों की परीक्षाफल संबंधी समस्याओं के निस्तारण के लिए बोर्ड के निर्देशन में समिति का गठन किया गया है। समिति की संस्तुति पर ही छात्रों की समस्याओं का निस्तारण होता है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पत्नी को छेड़ने पर पेंटर की पीट-पीटकर हत्या, परिजनों ने किया हंगामा

 

Post Comment

Comment List

Advertisement