बरेली: 19 साल बाद बन रहा संयोग, 59 दिन का होगा श्रावण मास

बरेली: 19 साल बाद बन रहा संयोग, 59 दिन का होगा श्रावण मास

बरेली, अमृत विचार। शिव की आराधना के लिए सर्वोत्तम माना जाने वाला श्रावण मास इस बार 59 दिन का होगा। ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक 30 दिन तक सूर्य एक ही राशि पर रुकते हैं, लेकिन इस बार 59 दिन तक एक ही राशि पर ठहरेंगे। यह संयोग 19 साल बाद बन रहा है।

इस बार दो श्रावण का महासंयोग बन रहा है। हर तीन साल 16 दिनों में एक बार एक अतिरिक्त माह आता है, जो अधिकमास के नाम से भी जाना जाता है। इस साल अधिक मास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा। इस वर्ष शिवजी को मनाने के लिए एक माह अतिरिक्त मिलेगा। इस बार श्रावण के सोमवार भी आठ रहेंगे। आम तौर पर एक माह में चार या पांच सोमवार ही आते हैं।-रमाकांत दीक्षित, ज्योतिषाचार्य निवासी सुरेश शर्मा नगर

अधिक मास में जप और ध्यान के साथ किया गया दान नियमित दिनों की अपेक्षा कई गुना अधिक फलदायी होता है। मलमास के दौरान नामकरण, गृहप्रवेश, यज्ञोपवीत वर्जित है। इस माह राशि के अनुसार दान करने से कुंडली से संबंधित ग्रह दोषों को शांत किया जा सकता है।-पं. मुकेश मिश्रा, पुजारी पशुपति नाथ मंदिर

ये भी पढे़ं- अशरफ के साले सद्दाम की दुबई की फोटो वायरल, पुलिस जांच में जुटी