रामपुर: नवेद मियां ने उठाया मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू होने का मुद्दा
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कुमार ने मुरादाबाद आकर एयरपोर्ट के निरीक्षण का दिया आश्वासन, विंग्स इंडिया मुहिम की सफलता के लिए हवाई जहाज से आम आदमी का सफर जरूरी
रामपुर, अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू न होने का मुद्दा नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल और संयुक्त सचिव असंगबा चूबा के समक्ष उठाया। उन्होंने कहा कि विंग्स इंडिया मुहिम की सफलता के लिए मुरादाबाद से आम आदमी का हवाई जहाज से सफर जरूरी है।
प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री नवेद मियां शामिल हुए। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की ओर से इस भव्य आयोजन में विंग्स इंडिया 2024 के सफलता को लेकर चर्चा हुई। यह आयोजन 18 से 21 जनवरी 2024 तक बेगमपेट हवाई अड्डे, हैदराबाद में होगा। नवेद मियां ने बताया कि सभी सुविधाओं और औपचारिकताओं के बावजूद मुरादाबाद एयरपोर्ट से उड़ाने शुरू नहीं होने की बात को केंद्रीय मंत्री और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन ने गंभीरतापूर्वक सुना और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
चेयरमैन संजीव कुमार ने मुरादाबाद हवाई अड्डे का निरीक्षण करने की बात कही। ज्योतिरादित्य सिंधिया सिंधिया ने कहा कि सरकार की कोशिश देश में हवाई अड्डों, हेलिपोर्ट एवं वॉटरड्रोम की संख्या को 148 से बढ़ाकर अगले तीन-चार साल में 200 से अधिक करने की है। पूर्व मंत्री ने पीआरओ काशिफ खां ने बताया की इस कार्यक्रम में कनाडा के उच्चायुक्त कैमरॉन मैक्के, ब्रिटिश हाईकमीशन के एविएशन सिक्योरिटी कोऑर्डिनेटर भावना गेंदा, फ्रांसीसी दूतावास के एविएशन काउंसलर हेर्वे मिल्लेक्वांट, एयर कार्गो फोरम इंडिया के अध्यक्ष यशपाल शर्मा, आईएटीए के कंट्री डायरेक्टर अमिताभ खोसला, साउथ एशिया के सिविल एविएशन स्पेशलिस्ट देविंद्र एम अरोरा, यूएस इंडिया एविएशन कॉर्पोरेशन के निदेशक संदीप बहल भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: पिकअप से 51.5 किलोग्राम गांजा पकड़ा, पांच तस्कर गिरफ्तार
