मुरादाबाद : सर्किट हाउस की बदलेगी रंगत, कमरों में लगेंगे एसी व टीवी

आठ कमरों का किया जाएगा जीर्णोद्धार, शासन से मिले 70 लाख रुपये

मुरादाबाद : सर्किट हाउस की बदलेगी रंगत, कमरों में लगेंगे एसी व टीवी

मुरादाबाद, अमृत विचार। लंबे समय से मरम्मत की राह देख रहे सर्किट हाउस की रंगत अब बदलेगी। इसके आठ कमरों को जीर्णोद्धार कर उसमें नये एसी व टीवी, फ्रिज लगेंगे। कुछ कमरों की स्थिति ठीक न होने के कारण अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने सरकार से इसके जीर्णोद्धार के लिए एक करोड़ रुपये का प्रस्ताव बनाकर भेजा था। विभागीय अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही सर्किट हाउस की स्थिति में बदलाव मिलेगा।

वीआईपी श्रेणी वाले सर्किट हाउस में कुछ कमरों की हालत आम गेस्ट हाउस के कमरों से बदतर हो चुकी है। जिसको लेकर अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड एसके सैनी सर्किट हाउस के हालत देकर कई बार सरकार से इसके मरम्मत का प्रस्ताव भेजकर पैसे की डिमांड की थी। लेकिन, इस वित्तीय वर्ष में जीर्णोद्धार में लगने वाली धनराशि का बजट बनाकर सरकार को एक करोड़ का प्रस्ताव भेजा था। जिसे सरकार ने मंजूर कर 95 लाख की धनराशि 31 मार्च की देर रात जारी की थी।

इस कारण 25 लाख की धनराशि लोक निर्माण विभाग के खाते से लैप्स हो गई। उन्होंने बताया जीर्णोद्धार के 70 लाख की धनराशि आ चुकी 25 लाख सरकारी अभी और आने है। फिलहाल सर्किट हाउस के खस्ता हालत आठ कमरों के लिए नये टीवी, एसी, फ्रिज एलसीडी टीवी, पंखे खरीदने के साथ दीवारों की मरम्मत बिजली फिटिंग रंगाई पुताई और नये बेड की व्यवस्था की जा रही है। मरम्मत कार्य समाप्त होते ही कमरों में वीआईपी सारी सुविधाएं करा दी जाएंगी।

 जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद का दिखने लगा प्रभाव
जितिन प्रसाद के लोक निर्माण विभाग के मंत्री बनने के बाद विभाग अब हरकत में आ गया है। जनपद में लोक निर्माण विभाग अपनी सारी संपत्ति की देखरेख को लेकर सक्रिय होकर उन्हें अपने पुराने स्वरूप में लाने की कवायद में लगा है। अपने खस्ता हाल भवनों के जीर्णोद्धार के लिए सरकार को प्रस्ताव बनाकर भेजने में लगा है। विभाग की ओर से सरकार को भेजे गए अधिकांश प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। धनराशि अवमुक्त होते ही मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जल्द ही लोक निर्माण विभाग की सारी इमारतें नये रंग रूप में सजी संवरी नजर आएंगी।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : निकाय चुनाव में प्रशासन ने की मनमानी-नसीमुद्दीन

Post Comment

Comment List