बरेली: पुलिस कर रही ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, सिर्फ आम जनता के कट रहे चालान
बरेली, अमृत विचार। बरेली में शनिवार को एसएसपी ने यातायात नियमों का पालन कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस को चालान की कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लेकिन इस आदेश की पुलिस जवानों द्वारा ही धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। या कह सकते हैं कि यह आदेश पुलिस पर लागू न होकर सिर्फ आम जनता के लिए ही है। वहीं विभागीय लोगों पर ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह से मेहरबान नजर आ रही है। क्योंकि उनसे किसी भी नियम-कानून का पालन नहीं कराया जा रहा है। चेकिंग के दौरान जहां आम लोगों के साथ जरा-सी भी कमी होने पर चालान कर दिया जाता है।

वहीं दूसरी तरफ पुलिस वाले उस जगह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटा भरते देखे जा सकते हैं। वहीं पुलिस के चार पहिया वाहनों पर भी सीट बेल्ट नहीं लगाई जा रही है। पूछे जाने पर वाहन चालक सरकारी वाहन होने का हवाला दे रहे हैं। कहने को तो एसएसपी प्रभाकर चौधरी तेजतर्रार अफसरों में गिने जाते हैं। लेकिन इन दिनों वह दोहरे रवैये के साथ पुलिस विभाग पर कुछ ज्यादा ही मेहरबान हैं। जिसके चलते शहर में पुलिस जवान ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे हैं। लेकिन उनके खिलाफ चालान जैसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

वैसे नियम तो सभी के लिए बराबर लागू होने चाहिए, लेकिन कप्तान साहब के आदेश के आगे यह बातें झूठी साबित हो रही हैं। अगर हम बात करें शहर में चौपला चौराहे की तो, यहां ट्रैफिक पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के तहत मात्र आम जनता के ही चालान काटे गए, जबकि पुलिस के जवान ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए यहां फर्राटा भरते नजर आए। लेकिन उनके खिलाफ किसी ने कोई चालानी कार्रवाई नहीं की है।
इसको लेकर जब एसएसपी प्रभाकर चौधरी से फोन पर बात करनी चाही, तो उन्होंने कई बार रिंग के बावजूद कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझा। ऐसे में जनता के बीच पुलिस के प्रति गलत संदेश जाता है।
ये भी पढे़ं- बरेली: हरिहर मंदिर प्रांगण में की गई शनि देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा, वन मंत्री और सांसद संतोष गंगवार रहे मौजूद
