नाथ नगरी के रूप में बरेली काे दिलाएंगे नई पहचान: उमेश गौतम

नाथ नगरी के रूप में बरेली काे दिलाएंगे नई पहचान: उमेश गौतम

फोटो- नवनिर्वाचित मेयर डॉ. उमेश गौतम का किया गया सम्मान। 

बरेली, अमृत विचार। लगातार दूसरी बार मेयर बने डाॅ. उमेश गौतम का रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला प्रभारी गोपेश अग्रवाल के आवास पर स्वागत किया गया। व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने नवनिर्वाचित मेयर से अधूरे कार्यों को पूरा कराने की गुजारिश की।

कहा कि व्यापारियों की बहुत अपेक्षाएं हैं। शहर को स्वच्छ रखने के लिए विशेष अभियान शुरू करने की मांग उठाई। व्यापारिक क्षेत्रों में बायो टायलेट बनवाने का भी अनुरोध किया। कहा कि फड़, पटरी व्यापारी भी सम्मान पूर्वक कार्य कर सकें, इसके लिए फेरा समिति की तत्काल बैठक बुलाकर प्रस्तावित कार्यों को पूरा कराया जाए।

इस मौके पर नवनिर्वाचित मेयर डाॅ. उमेश गौतम ने कहा कि बरेली को नाथ नगरी के रूप में नई पहचान दिलाएंगे। जिन पार्कों का विकास रह गया है, उसे जल्द कराएंगे। गोपेश अग्रवाल ने आभार जताया। संजीव चांदना, राजेश जसोरिया, अनुज अग्रवाल, समित अग्रवाल,श्याम लाल कनौजिया, विशाल मेहरोत्रा, शुभांशु अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, सुदेश अग्रवाल, नीलगगन, आशीष रॉयल समेत अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- बरेली: युवक की ससुराल में मौत, ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप