बरेली: ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहे दो यात्री घायल, दूसरे यात्रियों ने बचाई जान

बरेली: ट्रेन के पायदान पर बैठकर सफर कर रहे दो यात्री घायल, दूसरे यात्रियों ने बचाई जान

बरेली, अमृत विचार। रेलवे नियमों की अनदेखी से आए दिन हादसे हो रहे हैं, इसके बाद भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं। जान जोखिम में डाल रहे हैं। दो ट्रेनों में पायदान पर बैठकर सफर कर रहे दो यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।

मंगलवार देर रात देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस में सफर कर रहे गोरखपुर निवासी सुनील कोच के पायदान पर बैठे थे। ट्रेन जंक्शन पहुंची तो उन्हें अचानक नींद का झोंका आया। उनके दोनों पैर प्लेटफार्म और पायदान के बीच में फंस गए। गनीमत रही कि दूसरे यात्रियों ने उन्हें खींच लिया और गिरने से बचा लिया। हादसे में उनकी जान भी जा सकती थी।

दूसरा मामला अवध असम एक्सप्रेस का है, जिसमें सफर कर रहे गोरखपुर के उत्कर्ष भी कोच के पायदान पर बैठे थे। प्लेटफार्म और पायदान के बीच में उनके भी पैर फंस गए। वह भी घायल हो गए। जीआरपी ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक अजीत प्रताप सिंह ने यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि पायदान पर बैठकर सफर न करें। ऐसी लापरवाही हादसे का सबब बन सकती है।

यह भी पढ़ें- बरेली: सोशल मीडिया पर फायरिंग कर रील बनाने वाला छात्र ABVP के जल मंदिर कार्यक्रम में हुआ शामिल