जौनपुर: शिक्षा के मंदिर में प्रोफेसर ने लाघी मर्यादा, छात्रा पर शारीरिक संबंध की पेशकश, वीडियो वायरल

जौनपुर: शिक्षा के मंदिर में प्रोफेसर ने लाघी मर्यादा, छात्रा पर शारीरिक संबंध की पेशकश, वीडियो वायरल

जौनपुर। यूपी के जौनपुर में जिला मुख्यालय पर स्थित पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध टीडी कॉलेज आज कल एक प्रोफेसर की करतूतों के चलते सुर्खियों में आ गया है। शिक्षा के मंदिर को दागदार बनाने वाले प्रोफेसर ने बीएड और टीईटी पास कराने की बात कह कर एक छात्रा से अश्लील बात करते हुए उससे शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। हालांकि छात्रा उसके ऑफर को ठुकराती है और उसके करतूतों का चुपके से वीडियो भी बनाती है। वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ आलोक सिंह ने नोटिस जारी कर प्रोफेसर से स्पष्टीकरण मांगा है। पुलिस के पास अभी तक मामले की शिकायत नहीं पहुंची है। जौनपुर के टीडी कॉलेज के एक विभाग का विभागाध्यक्ष छात्राओं को अपने केबिन में बुलाकर अश्लील बातें करता था। प्रोफेसर की इस गंदी हरकत और नीयत को भांपकर एक छात्रा ने उसकी बातचीत का वीडियो बना लिया। इसमें प्रोफेसर ने सारी हदें लांघ दी हैं।

वायरल वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि प्रोफेसर अपने केबिन में छात्रा से अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कर रहा है। इसके एवज में उसने छात्रा को बीएड और टीईटी भी कराने का प्रस्ताव दिया। छात्रा के नहीं मानने पर समझा भी रहा है कि शारीरिक संबंध बनाने से कोई दिक्कत नहीं होगी।

बातचीत के दौरान ही प्रोफेसर कई तरह के अश्लील सवाल भी कर रहा है। यह वीडियो कब बनाया गया यह तो नहीं पता लेकिन गुरुवार को वीडियो तेजी से वायरल हो गया। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा प्रोफेसर टीडी पीजी कॉलेज में विभागाध्यक्ष है।

टीडी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर आलोक सिंह ने बताया कि वीडियो उनके पास भी पहुंचा है, मगर इस मामले में किसी ने शिकायत नहीं की है। प्रबंधक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ईमेल और व्हाट्स एप के माध्यम से स्पष्टीकरण मांगा है। इस समय ऑनलाइन क्लास चल रही हैं। इसलिए प्रोफेसर नहीं आ रहे हैं। यही कारण है कि उनसे मेल और व्हाट्स एप से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

उन्होंने माना कि वीडियो देखने और सुनने में बेहद ही अश्लील है। कॉलेज प्रबंधक की ओर से जारी नोटिस में विभागाध्यक्ष से पूछा गया है कि सोशल मीडिया के जरिये आपका यह वीडियो सामने आया है। इस बारे में अपना लिखित स्पष्टीकरण दें। फिलहाल प्रोफेसर की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के दौरान भड़के सिंगर कैलाश खेर, कहा- होशियारी दिखा रहे हो, तमीज सीखो...