प्रतापगढ़: कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

प्रतापगढ़: कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को कार की चपेट में आकर बाइक सवार एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज सुबह करीब आठ बजे वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर पृथ्वीगंज कस्बे के पास कार व बाइक की टक्कर हो गयी। 

इस हादसे में बाइक पर सवार पिता पुत्र की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी और पत्नी और बेटी गम्भीर रूप से घायल हो गये। उन्होंने बताया कि सांगीपुर क्षेत्र के पूरे महाबल गांव निवासी मनोज सिंह (35) अपनी पत्नी सीमा सिंह (34),बेटे शिवम (8) और,बेटी सपना (10) के साथ बाइक पर सवार होकर अपने किसी सम्बन्धी के यहाँ जा रहे थे कि रास्ते मे बाइक की कार से जोरदार टक्कर हो गयी।

इस दुर्घटना में मनोज और शिवम की मृत्यु घटना स्थल पर हो गयी जबकि सीमा सिंह व बेटी सपना गम्भीर रूप से घायल हो गये। घायलों को मेडिकल कालेज भेजा गया जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें प्रयागराज के लिये रेफर कर दिया। उपचार के दौरान मां बेटी ने भी दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: स्कूल में छात्रा की मौत, सनबीम स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य समेत तीन पर कई धाराओं में केस दर्ज, गेम टीचर हिरासत में...

Post Comment

Comment List