Sunbeam School Ayodhya: साक्ष्य मिटाने के मामले में आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या। थाना कैंट क्षेत्र के पलिया साहवदी स्थित सनबीम स्कूल में 15 वर्षीय छात्रा की तीसरी मंजिल से रहस्यमयी ढंग से गिरकर हुई  मौत के मामले में अब स्लाइड टेस्ट की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। उस रिपोर्ट के आधार पर ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट की सत्यता की पुष्टि हो सकेगी। संभवतः यह रिपोर्ट मंगलवार को आ जाएगी। 

हालांकि पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है। मामले में गठित एसआईटी ने सोमवार को स्कूल पहुंचकर जांच की। इधर, आरोपी स्कूल के प्रबंधक बृजेश यादव, प्रिंसिपल रश्मि भाटिया और खेल टीचर अभिषेक कनौजिया के खिलाफ दर्ज मामले में उनकी गिरफ्तारी न होने से लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। लोगों का कहना है कि झूले से गिरने वाली बात और साक्ष्य छिपाने और मिटाने के मामले में उन पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई।  
     
रविवार से ही प्रदर्शन और श्रद्धांजलि देने का दौर शुरू हो गया था। शाम को ही नाका से कैंडल मार्च निकालकर आरोपियों की गिरफ्तारी मांग की गई थी। हर एक शख्स की जुबां पर तीनों की गिरफ्तारी की मांग चल रही है। अब बड़ा सवाल यह है कि जब तीनों आरोपियों पर साक्ष्य मिटाने का केस दर्ज हुआ है तो उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा है। 

छात्रा के परिजन से लेकर गली-मोहल्लों तक उठने वाली हर आवाज में पुलिस पर सवालियां निशान खड़े हो रहे हैं। इस मामले में जब सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। 

आज आ सकती है एसएचएल की रिपोर्ट 
10वीं की छात्रा के मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हर कोई सन्न रह गया है। रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। इसके बाद रविवार को एक और सैंपल लखनऊ स्थित एसएचएल में भेजा गया। मंगलवार को स्लाइड टेस्ट की रिपोर्ट आने की संभावना जताई जा रही है। थाना कैंट प्रभारी केके मिश्र का मानना है कि अभी तक मैंने ऐसा नहीं देखा है कि एसएचएल की रिपोर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अगेंस्ट आई हो।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: डीआईओएस के रिकॉर्ड में नहीं सनबीम की कुंडली, भाजपा नेता के पत्र से मचा हडकंप

संबंधित समाचार