बरेली: नटवरलाल आरके गोला के खिलाफ 100 से अधिक आई शिकायतें 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बदायूं, बरेली, पीलीभीत, गोरखपुर समेत कई जिलों में दर्ज हैं गोला के खिलाफ रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। आईसीएल म्युचुअल बेनफिट कारपोरेशन कंपनी के निदेशक रूप किशोर गोला के खिलाफ ठगी के शिकार लोग लगातार प्रेमनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंच रहे हैं। अब तक पुलिस को करीब 100 शिकायतें मिली हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पहले भी प्रेमनगर पुलिस ने दो लोगों की शिकायत पर रूप किशोर गोला और उसके भाई समेत छह लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की थी। अन्य जिलों में भी शिकायती पत्र दिए गए हैं। जालसाज रूप किशोर गोला ने कंपनी खोलने के बाद लोगों से निवेश कराना शुरू कर दिया। निवेशकों को पांच वर्ष में 12.5 प्रतिशत ब्याज देने का वादा किया था, लेकिन अवधि पूरी होने के बाद कंपनी ने सभी निवेशकों का करोड़ों रुपये डकार लिए। 

मंगलवार को भी प्रेमनगर थाने में अलग-अलग जिलों से करीब 100 लोग शिकायत लेकर पहुंचे। रूप किशोर गोला को बदायूं पुलिस रिमांड पर ले सकती है। उसके खिलाफ बदायूं निवासी प्रेमशंकर ने थाना सिविल लाइंस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेसिक गणित से 10वीं करने वाले भी 11वीं में पढ़ेंगे एडवांस गणित

संबंधित समाचार