संभल : चलती ट्रेन से उतर रहे युवक के पैर का कटा पंजा, रेलवे क्रॉसिंग 36बी पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

घायल युवक को डाक्टरों ने किया हायर सेंटर रेफर

ट्रेन की चपेट में आकर घायल हुआ युवक और मौजूद लोग।

चन्दौसी (संभल), अमृत विचार। रेलवे क्रासिंग 36बी पर गुरुवार की सुबह चलती ट्रेन से उतरते समय ट्रेन की चपेट में आकर युवक के पैर का पंजा कट गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने 108 एंबुलेंस से घायल को संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। 
हादसा गुरुवार की सुबह करीब सवा सात बजे हुआ।

बनियाठेर थाना क्षेत्र के गांव अफजलपुर डरौली निवासी रामू दिल्ली-बरेली पैसेंजर से दिल्ली से लौट रहा था। मंडी समिति रेलवे क्रासिंग 36बी पर ट्रेन की रफ्तार धीमी हुई। इस दौरान रामू ने फाटक पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास किया। उतरते समय उसका संतुलन बिगड़ गया। ट्रेन की चपेट में आने से उसके दायें पैर का पंजा कट कर अलग हो गया। यह देख आसपास मौजूद लोग दौड़ कर उसके पास पहुंचे।

सूचना पाकर आरपीएफ भी पहुंच गई। आरपीएफ ने घायल रामू को 108 एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया। यहां चिकित्साधिकारी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। जानकारी मिलने के बाद रामू के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। बेहतर इलाज के लिए वह घायल को निजी अस्पताल ले गए।

ये भी पढ़ें :  रामपुर : आजम खां के पड़ोसी से मारपीट मामले में 12 जून को होगी सुनवाई

संबंधित समाचार