अमेठी : बुजुर्ग को मृतक दिखाकर करा ली वरासत, समाधान दिवस में पहुंचकर बुजुर्ग ने कहा - साहब अभी मैं जिंदा हूं

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । शनिवार को अमेठी तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर शिकायती पत्र देते हुए बुजुर्ग ने कहा कि साहब अभी मैं जिंदा हूं लेकिन मुझे मृत दिखाकर गलत तरीके से कुछ लोगों ने मेरे जमीन जायदाद का वरासत करा लिया है।

पीड़ित रामकृपाल सुत भगौती निवासी बेनीपुर ने बताया कि प्रार्थी की जमीन अमेठी तहसील क्षेत्र के जंगल रामनगर में स्थित है प्रार्थी के खतौनी में गलत तरीके से वरासत हो गई है। प्रार्थी अभी जिंदा है लेकिन प्रार्थी के खतौनी में फर्जी वसीयतनामा बताकर दूसरे व्यक्ति द्वारा उसकी जमीन को वरासत करा लिया गया है, जिसके चलते प्रार्थी को अपूर्णनीय क्षति हो गई है प्रार्थी के खतौनी से उक्त लोगों का नाम हटाया जाए। अमेठी उपजिलाधिकारी प्रीति तिवारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित को जांच कर तुरंत आवश्यक कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया है।

ये भी पढ़ें - लखनऊ : नवजात को नहीं मिला वेंटिलेटर, ट्रॉमा सेंटर में डेढ़ घंटे तक एम्बुलेंस में ही तड़पता रहा मासूम

संबंधित समाचार