बलिया : ट्रक से टकराई बाइक, एक की मौत
बलिया, अमृत विचार। एनएच - 31 पर एक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। जबकि बाइक पर बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय लोगों को मदद से पुलिस ने सोनबरसा सीएचसी पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के तिखमपुर गांव निवासी रजनीश पाठक व सुमित सिंह बाइक से शुक्रवार की देर रात अपने मित्र के तिलक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बैरिया थाना क्षेत्र के नौका टोला गांव जा रहे थे। इसी दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 31पर स्थित बलराम सिंह के डेरा के समीप पहुंचते ही, सामने से आ रही ट्रक से टक्कर हो गई, जिससे बाइक सवार रजनीश पाठक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि सुमित सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
ये भी पढ़ें - प्रतापगढ़: लग्जरी वाहन से बकरी चुराते सीसीटीवी में कैद हुए चोर
