पीलीभीत: एसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, कई थानाध्यक्ष बदले..चौकी इंचार्ज आउट

पीलीभीत: एसपी ने दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस, कई थानाध्यक्ष बदले..चौकी इंचार्ज आउट

पीलीभीत, अमृत विचार। एसपी अतुल शर्मा ने रविवार को छह इंस्पेक्टर और तीस दारोगाओ के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया। इस दौरान कई थानाध्यक्ष भी बदल गए। तबादलों की लिस्ट जारी होते ही पुलिस विभाग में खलबली मच गई। नए तबादलों के बाद अब इंस्पेक्टर अशोक पाल बीसलपुर , प्रवीण कुमार जहानाबाद, वीरेश कुमार बिलसंडा, मनोज कुमार मिश्र बरखेड़ा के कोतवाल होंगे। इंस्पेक्टर गोविंद सिंह क्राइम ब्रांच भेजे गए है।

वह अभी तक सदर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम थे। उनकी जगह पर इंस्पेक्टर धर्मेश कुमार को  कोतवाली का इंस्पेक्टर क्राइम बनाया है। बरखेड़ा एसओ ब्रजवीर सिंह अब हजारा के एसओ होंगे। बिलसंडा एसओ अचल कुमार को माधोटांडा की कमान सौंपी गई है।

एसएसआई गजरौला उपेंद्र कुमार, सुलतान अहमद लाइन, कस्बा चौकी इंचार्ज अमित शर्मा, ठेका चौकी इंचार्ज राजीव चौहान, एकता सरोवर चौकी इंचार्ज अनिल कुमार, परेवा वैश्य चौकी इंचार्ज मानचंद , संजीव कुमार , जिरोनियां चौकी इंचार्ज सनी लाइन हाजिर हुए।

इसके अलावा दरोगा मोहम्मद आरिफ गजरौला एसएसआई, हरिवंश कुमार घुंघचाई, महेंद्र सिंह अमरिया, उदयवीर सिंह अमरिया, रामाकांती एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, अनुराधा वर्मा बीसलपुर, देवेश शर्मा कस्बा चौकी इंचार्ज, प्रकाश चंद्र अमरिया, रामकुमार एकता सरोवर चौकी इंचार्ज, विपिन कुमार सिविल लाइन चौकी इंचार्ज, विकास त्यागी कस्बा चौकी बीसलपुर, अमरीश बाबू बीसलपुर , विनोद कुमार राठी ठेका चौकी इंचार्ज, विनोद कुमार असम चौकी इंचार्ज, गौतम सिंह चौकी धनकुना, रामवीर दियोरियाकलां, लोकेश कुमार जिरोनियां चौकी प्रभारी , राशिद हुसैन प्रभारी सम्मन सेल बनाया है।

चर्चा है कि लाइन हाजिर किए गए दरोगाओं की लगातार शिकायतें मिल रही थी। एक पर तो गोकशी तक के आरोप लगाकर बीते दिनों मुख्यमंत्री से शिकायत हुई थी। अन्य पर भी संगीन आरोप लगे थे।

ये भी पढ़ें : बालासोर ट्रेन दुर्घटना में जान गंवाने वालों की आधिकारिक संख्या पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल