बरेली: मनचलों ने छात्रा से की छेड़छाड़...विरोध करने पर बीच सड़क पर मारा थप्पड़, धमकी देकर फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। आर्मी की तैयारी कर रही छात्रा से चार मनचलों ने बस में छेड़छाड़ की। जिसका विरोध करने पर मनचलों ने छात्रा को बीच सड़क पर थप्पड़ मार दिया। इस दौरान राहगीरों ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया, जिसके बाद आरोपी छात्रा को धमकी देकर फरार हो गए।

बता दें, शेरगढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। इसके साथ ही युवती आर्मी की भी तैयारी कर रही है। जिसकी कोचिंग के लिए वह रोजाना बहेड़ी जाती है। आरोप है कि जिस बस से वह बहेड़ी जाती है, उसी बस में अन्य चार लड़के भी रोजाना बहेड़ी तक सफर करते हैं। आरोप है कि चारों आरोपी लड़के रोजाना बस में महिलाओं और छात्राओं पर फब्तियां कसते हैं। आरोप है कि आरोपियों ने बुधवार को छात्रा के साथ भी छेड़छाड़ की और फब्तियां कसी।

आरोप है कि जैसे ही छात्रा बस से उतरकर शेरगढ़ चौराहे पर पहुंची, इसी बीच चारों आरोपियों ने उसे घेर लिया और बीच रोड पर चोटी पकड़कर थप्पड़ मार दिया। यह देखकर आसपास के लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी छात्रा से बाद में देख लूंगा की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद छात्रा ने बहेड़ी थाने पहुंचकर चारों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इस मामले में शेरगढ़ पुलिस भी एक्टिव हो गई है। शेरगढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें- बरेली: प्रेम विवाह से नाराज मायके वाले बने दुश्मन, महिला पर छिड़का मिट्टी का तेल...जिंदा जलाने की कोशिश

संबंधित समाचार