काशीपुर: घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिला वृद्ध
दरवाजा तोड़कर पुलिस ने शव निकाला बाहर
काशीपुर, अमृत विचार। एक वृद्ध का शव घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। आसपास के लोगों व पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार टांडा चौकी पुलिस को डायल 112 पर एक वृद्ध के मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जायजा लिया तो पता चला कि आवास विकास की पुष्प कॉलोनी में 66 वर्षीय चंचल छाबड़ा अपनी पत्नी के देहांत के बाद से अकेले रह रहे थे। दो बेटियों की शादी कर चुके थे।
बेटा बेंगलुरु में नौकरी करता है। शुक्रवार को जब दोपहर तक वह घर से बाहर नहीं आए तो पड़ोसियों ने उनको बाहर से आवाज लगाई। इस दौरान घर के दरवाजे अंदर से बंद थे। काफी आवाज लगाने पर भी जब अंदर से कोई हलचल नहीं हुई तो पड़ोसियों को शक हुआ और उन्होंने पार्षद व पुलिस को मामले की सूचना दी। जिसके बाद घर के मेन गेट का दरवाजा तोड़ा गया और चंचल छाबड़ा मृत बेड पर पड़े हुए थे और उनके मुंह से हल्के झाग भी निकले हुए थे।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उनके बच्चों को घटना की सूचना दी। एएसपी अभय सिंह ने बताया कि दरवाजा तोड़ने पर चंचल शर्मा का शव बेड पड़ा हुआ था। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का स्पष्ट कारण पता चल सकेगा। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है।
दीवार पर लिखा नोट, बेटी पर 10 लाख मांगने का आरोप
घर के अंदर मृत मिले चंचल छाबड़ा ने मौत से पहले दीवार पर लिखा है। जिसमें उन्होंने एक बेटी पर परेशान करने और 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसपी अभय सिंह ने बताया कि घर में दीवार पर एक नोट लिखा हुआ था। जिसमें उन्होंने अपनी एक बेटी के संबंध में कुछ बात लिखी है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। बताया कि मृत्यु का कारण पूर्ण रूप से स्पष्ट नहीं है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। बताया कि मुंह से हल्के झाग हैं, लेकिन मौके से कोई भी जहरीले पदार्थ की शीशी व अन्य सामान बरामद नहीं हुआ है।
