प्रयागराज : अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त हुई जमीन पर बने फ्लैटों का हुआ आवंटन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । विकास प्राधिकरण प्रयागराज ने शुक्रवार को माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई नजूल की जमीन पर बने फ्लैटों का आवंटन किया। इस आवंटन के लिए मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में लॉटरी निकाली गयी। जिसमें लाटरी में नाम आने वाले पात्रों को आवास दिया जाएगा।

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना अफॉर्डेबल हाउसिंग स्कीम के तहत 76 फ्लैट्स बनाए गए हैं। 6030 लोगों में वेरिफिकेशन के बाद 1590 पात्र आवेदक पाए गए हैं। पात्र आवेदकों को ही लॉटरी में शामिल किया गया। लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा। दो कमरे, किचन और टॉयलेट की सुविधा से लैस एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये है।

7687656

गौरतलब है कि प्रयागराज में गरीबों के घर का सपना अब पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने 76 फ्लैट्स की लॉटरी निकाली गई। आवास योजना में फ्लैट के लिए 6,030 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। डूडा के माध्यम से आवेदनों की जांच कराई गई। इसके बाद लगभग 1,600 लोग पात्र पाए गए। 1731 वर्ग मीटर जमीन अतीक के कब्जे से छुड़ाई थी। इस पर अब 76 फ्लैट तैयार हैं। शुक्रवार को आवंटन के बाद उनके सपनों के घर की चाबी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बड़े कार्यक्रम में जल्द सौंपेंगे। सभागार में प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान, सचिव अजीत कुमार सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

कैटेगरी को मिला फ्लैट

लाटरी के माध्यम से 76 फ्लैटों का आवंटन किया गया। रिजर्वेशन का पालन करते हुए हर कैटेगरी को फ्लैट मिला है। एससी में दिव्यांग कैटेगरी में शांति देवी को पहला फ्लैट आवंटित हुआ है। शांति देवी ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताया है। शांति देवी फ्लैट मिलने के बाद भावुक हो उठीं। उन्होंने कहा कि अब तक किराए के मकान में रही थी। लोगों के घरों में काम कर जीवन यापन कर रही थी, लेकिन आज घर का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कभी नहीं सोचा था कि अपना भी कभी पक्का घर होगा। कोरोना में शांति देवी के पति और माता पिता की मौत हो चुकी है। अब वे बच्चों को पढ़ा सकेंगी। वहीं सरकार ने सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए मुस्लिम लाभार्थियों को भी फ्लैट का आवंटन किया है।

4765876598

ड्रीम प्रोजेक्ट का 26 दिसंबर 2021 को किया था शिलान्यास

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से पॉश इलाके लूकरगंज में 1731 वर्ग मीटर नजूल जमीन कब्जा मुक्त कराई गई थी। इस जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाए जाने का ऐलान किया था। देश का यह पहला प्रोजेक्ट है।सीएम योगी ने अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 26 दिसंबर 2021 को किया था। बेहद कम समय में यह फ्लैट बनकर तैयार हुआ है। लाभार्थियों को महज 3 लाख 50 हजार में 41 वर्ग मीटर में बना फ्लैट मिलेगा। जबकि एक फ्लैट की कीमत 6 लाख रुपये हैं। इन फ्लैटों पर डेढ़ लाख रुपए केंद्र सरकार और एक लाख राज्य सरकार सब्सिडी दे रही है। फ्लैट में दो कमरे किचन और टॉयलेट की सुविधा भी दी गई है। 76 फ्लैटों के लिए 4 मंजिला दो टावर बनाए गए हैं।

भगवा फ्लैट को पाने की मची होड़

माफिया अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने भगवा फ्लैट को पाने के लिए होड़ मची थी। प्रयागराज विकास प्राधिकरण में इसके लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके लिए डूडा के माध्यम से जांच कराई गई। इसमें करीब 1600 लोग पात्र मिले हैं, आज शुक्रवार को निकलने वाली लॉटरी में 76 लोगों को फ्लैट मिलेगा।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : साकेत में स्नातक व परस्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश तिथि बढ़ी

संबंधित समाचार