मोहर्रम: आठ जोन और बीस सेक्टर में बांटा गया जिला, ड्रोन से होगी निगरानी
मुरादाबाद,अमृत विचार। मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत पूरे जिले को आठ जोन व बीस सेक्टर में बांटा गया है। शहरी व देहात इलाके को चार-चार जोन और दस-दस सेक्टर में बांटा गया है। ताजिए और जुलूस में पाबंदी होने के कारण मोहर्रम के मौके पर अतिरिक्त …
मुरादाबाद,अमृत विचार। मोहर्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत पूरे जिले को आठ जोन व बीस सेक्टर में बांटा गया है। शहरी व देहात इलाके को चार-चार जोन और दस-दस सेक्टर में बांटा गया है। ताजिए और जुलूस में पाबंदी होने के कारण मोहर्रम के मौके पर अतिरिक्त ड्यूटी प्वाइंट बना दिए गए हैं। जहां पर रविवार को दिन निकलने के साथ ही फोर्स तैनात कर दी जाएगी।
रविवार को थानेदार जहां लगातार गश्त करेंगे वहीं अफसर ड्रोन से निगरानी करेंगे। आपातकालीन स्थित से निपटने के लिए चार अतिरिक्त क्यूआरटी की तैनात की गई हैं। वहीं मोहर्रम व लाकडाउन के कारण शनिवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 222 वाहनों का चालान करने के साथ ही 126000 रुपए का सम्मन शुल्क वसूला गया। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश सरकार ने हर शनिवार व रविवार को पूरी तरह से लाकडाउन लगाने के आदेश हैं। ताकि सेनेटाइजेशन के साथ ही सफाई व्यवस्था मुकम्मल की जा सके।
हालांकि यह बात दीगर है कि शासन की सख्ती के बाद भी महानगर वासी जमकर लाकडाउन का उल्लंघन करते हैं। ऐसे में अगर कोई त्योहार आ जाए तो पुलिस की मुश्किलें और बढ़ जाती है। जिसकी वजह है कि लाकडाउन के साथ ही कानून व्यवस्था को संभालने की भी जिम्मेदारी बढ़ जाती है। लिहाजा रविवार को होने वाले मोहर्रम के मद्देनजर अफसरों ने अपना एक्शन प्लान तैयार कर लिया है।
आरएएफ व पीएसी जवान संभालेंगे सुरक्षा की जिम्मेदारी
जिले को आठ जोन और बीस सेक्टर में बांटने के साथ ही करीब एक हजार पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे। इसके अलावा आरएएफ व पीएसी के जवान भी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसके लिए एक कंपनी आरएएफ व एक कंपनी व दो प्लाटून पीएसी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। संवेदनशील इलाकों की ओर लगातार पुलिस कर्मी गश्त पर रहेंगे।
शनिवार को दिन भर चला चेकिंग अभियान
वहीं शनिवार को दिन भर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। प्रमुख चौराहों के अलावा सड़कों और ड्यूटी प्वाइंटों पर वाहनों को चेक किया गया। दिन भर चली चेकिंग में पुलिस ने करीब 1403 वाहनों को चेक किया। जिसमें से 222 का चालान करने के साथ ही तीन को सीज कर दिया गया। जबकि अभियान के दौरान जिले की पुलिस ने करीब 126000 रुपए का सम्मन शुल्क वसूलाञ
एसएसपी मुरादाबाद प्रभाकर चौधरी ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कर्मियों के साथ ही आरएएफ व पीएसी के जवान भी तैनात रहेंगे। ड्रोन व सीसीटीवी से महानगर की निगरानी की जाएगी।
