पीलीभीत: बिना सैंपल के आई रिपोर्ट, अफसर दबा गए..अब न्यायालय पहुंचा मामला
पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के नामचीन अस्पताल के चिकित्सक पर संगीन आरोप लगे है। एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। न्यायालय ने सुनवाई को अग्रिम तिथि तय की है। पुलिस से भी रिपोर्ट तलब की है। बीसलपुर के ग्राम रूरिया के निवासी बृजपाल सिंह पुत्र अंगनलाल ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने ससुर ग्राम साबेपुर निवासी हर स्वरूप को इलाज के लिए 28 मार्च को गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक नामचीन हॉस्पिटल ले गए।
वहां पर वरिष्ठ चिकित्सक ने पेशाब की जांच कराने की सलाह दी।मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया। मगर पेशाब का सैंपल लिए बिना ही उसकी जांच रिपोर्ट आ गई।इस पर इलाज कराने से मना करते हुए सीएमओ से शिकायत की गई। सीएमओ से डॉक्टर की बात कराई।
इस पर बिना जांच के ही मामला शांत कराने का दबाव बना दिया गया। जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। आरोप लगाया कि इस हॉस्पिटल में मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर लूटा जा रहा। इस घटना की उसी वक्त सुनगढ़ी थाना और एसपी से शिकायत की गई। लेकिन अनसुना कर दिया गया। तब जाकर न्यायालय की शरण ली गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले में 28 जून की तिथि सुनवाई को नियत की है।
ये भी पढ़ें : बिना कमीशन पास नहीं होती आरईएस दफ्तर से फाइल, सचिव अभद्रता पर उतारू...जानिए क्या है मामला
