पीलीभीत: बिना सैंपल के आई रिपोर्ट, अफसर दबा गए..अब न्यायालय पहुंचा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर के नामचीन अस्पताल के चिकित्सक पर संगीन आरोप लगे है। एक व्यक्ति ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया है। न्यायालय ने सुनवाई को अग्रिम तिथि तय की है। पुलिस से भी रिपोर्ट तलब की है। बीसलपुर के ग्राम रूरिया के निवासी बृजपाल सिंह पुत्र अंगनलाल ने न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह अपने ससुर ग्राम साबेपुर निवासी हर स्वरूप को इलाज के लिए 28 मार्च को  गांधी स्टेडियम रोड पर स्थित एक नामचीन हॉस्पिटल ले गए।

वहां पर वरिष्ठ चिकित्सक ने पेशाब की जांच कराने की सलाह दी।मरीज का ब्लड सैंपल लिया गया। मगर पेशाब का सैंपल लिए बिना ही उसकी जांच रिपोर्ट आ गई।इस पर इलाज कराने से मना करते हुए सीएमओ से शिकायत की गई। सीएमओ से डॉक्टर की बात कराई।

इस पर बिना जांच के ही मामला शांत कराने का दबाव बना दिया गया। जिसकी रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। आरोप लगाया कि इस हॉस्पिटल में मरीजों के साथ धोखाधड़ी कर लूटा जा रहा। इस घटना की उसी वक्त सुनगढ़ी थाना और एसपी से शिकायत की गई। लेकिन अनसुना कर दिया गया। तब जाकर न्यायालय की शरण ली गई। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने मामले में 28 जून की तिथि सुनवाई को नियत की है।

ये भी पढ़ें : बिना कमीशन पास नहीं होती आरईएस दफ्तर से फाइल, सचिव अभद्रता पर उतारू...जानिए क्या है मामला

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

39th Foundation Day of Radiotherapy Department: केजीएमयू में एक्सपर्ट्स बोले- इम्यूनोथेरेपी से कैंसर इलाज को मिली नई ताकत, लेकिन संयुक्त उपचार है जरूरी
लोकसभा में आज दिल्ली प्रदूषण संकट पर होगा घमासान, 'जी राम जी' विधेयक को लेकर चर्चा संपन्न, विपक्ष का हंगामा जारी  
स्वराज इंफ्रास्टेट के सीएमडी और अन्य पर धोखाधड़ी की रिपोर्ट... खरीदे हुए प्लॉट को दुबारा बेचने का आरोप
चेक पोस्ट को चकमा देकर शहर में प्रवेश कर रहीं डग्गामार बसें, परिवहन मुख्यालय से मात्र एक किमी दूरी पर हो रही संचालित
अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला