बरेली: 35 केंद्रों पर 29449 छात्र देंगे बीएड, एमएड, बीपीएड और बीएलएड की परीक्षा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। बीएड, एमएड, बीपीएड और बीएलएड की परीक्षा 20 जून से शुरू हो रही है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बुधवार को परीक्षा केंद्र निर्धारित कर दिए हैं। 176 कॉलेजों के 29449 छात्र 35 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। बरेली में पांच केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 5651 छात्र परीक्षा देंगे। बरेली कॉलेज में स्वकेंद्र समेत 13 कॉलेज के 4231 छात्र परीक्षा देंगे।

परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी किए केंद्रों की सूची के तहत सबसे अधिक 9447 छात्र बिजनौर में परीक्षा देंगे। इसके अलावा पीलीभीत में 1253, बदायूं में 1836, रामपुर में 1299, शाहजहांपुर में 2012, मुरादाबाद में 5943, अमरोहा में 5835 और संभल में 4020 छात्र परीक्षा में शामिल होंगे। छात्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर केंद्र देख सकते हैं। जल्द ही छात्रों के प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। अभी विश्वविद्यालय की स्नातक और परास्नातक की मुख्य परीक्षा, परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही हैं। 17 जून से व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की परीक्षा भी शुरू होगी।

5 जुलाई तक अपलोड करने होंगे अंक
महाविद्यालयों को परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रयोगात्मक परीक्षा 5 जुलाई तक करानी होगी। इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जाएगा और अंक अपलोड नहीं किए जाएंगे। बुधवार को परीक्षा नियंत्रक ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। वहीं बरेली कॉलेज में बीएससी गणित तृतीय वर्ष की प्रयोगात्मक परीक्षा 20 और 21 जून को होगी। छात्र बैच के आधार पर परीक्षा में शामिल होंगे।

बीटेक की परीक्षा के परिणाम जारी
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीटेक और बीफार्मा के परिणाम जारी कर दिए हैं। छात्र विश्वविद्यालय के पोर्टल पर लॉगिन कर परिणाम देख सकते हैं।

ये भी पढे़ं- बरेली: तीन दिन में 16 लाख नहीं दिए तो दूसरी एजेंसी को देंगे ठेका

 

 

संबंधित समाचार