अयोध्या : चातुर्मास मनाने अयोध्या पहुंचा उदासीन संप्रदाय के संतों का जत्था

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अयोध्या । उदासीन संप्रदाय से जुड़े देश भर के अलग-अलग स्थानों से आये 100 संतों का जत्था शनिवार को अयोध्या पहुंचा, जहां श्री उदासीन संगत ऋषि आश्रम रानोपाली में उनका अभिनंदन हुआ। यह जत्था उदासीन परंपरा की प्रधानतम पीठ उदासीन आश्रम में रहकर धार्मिक अनुष्ठान के चातुर्मास करेगा।

उदासीन आश्रम के महंत डॉ. भरत दास ने बताया कि आश्रम के तपस्वी संत संगतबख्श द्वारा इस परंपरा का सूत्रपात किया गया ‌था। उदासीन परंपरा के संत धर्मरक्षा के लिए भ्रमणशील रहते हैं। संतों का जत्था जब पूर्वांचल में प्रवेश करता है तो उस साल चातुर्मास उदासीन आश्रम में ही होता है। इससे पहले संतों की भ्रमणशील जमात ने 2007 में यहां चातुर्मास किया था।

18 जून से 15 जुलाई तक ‌श्री‌शिव महापुराण मासिक प्रवचन स्वामी योगेश्वरानंद द्वारा किया जाएगा। 16 जुलाई से 16 अगस्त तक स्वामी जिज्ञासानंद द्वारा श्रीमद्वाल्मीकीय रामायण का प्रवचन किया जाएगा। 17 अगस्त से 16 सितंबर तक स्वामी ‌ज्योतिमयार्नंद महाराज श्रीमद्भागवत महापुराण का प्रवचन करेंगे। अभिनंदन समारोह में महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत अवधेश दास, महंत अवध किशोर शरण, महंत बलरामदास सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - बस्ती : प्रमुख सचिव ने किया अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण

संबंधित समाचार