बलिया : प्रेम प्रसंग के मामले में महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव में मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बलिया । रिश्तेदारी में बांसडीहरोड क्षेत्र के सलेमपुर में आई महिला की हत्या की बात को लेकर गुरुवार को हलचल मची रही। संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत और देर रात उसके शव को चुपके से ठिकाने लगाने की बात पूरे गांव में चर्चा में बनी रही। मामले में पुलिस ने भी घटनास्थल पर जाकर जांच-पड़ताल की।

वीरा साहनी के पुत्र संजय की साली कुछ समय पहले अपनी बहन के घर सलेमपुर आई थी। यहां उसकी संजय के छोटे भाई राजकुमार से दोस्ती हो गई। इसके बाद वह सारे सामाजिक बंधनों को तोड़कर राजकुमार के साथ दिल्ली चली गई। कुछ महीनों दिल्ली में रहने के दौरान राजकुमार ने घरवालों को मनाकर शादी करने का वादा किया था। बीते कुछ दिनों से वह राजकुमार के साथ वापस आकर सलेमपुर रह रही थी।

इसी दौरान राजकुमार के घरवालों ने चुपके से उसके विवाह के लिए लड़की देखी तो इसकी भनक राजकुमार के साथ लिव-इन में रह रही महिला को लगी और वो शादी की जिद करने लगी। इसे लेकर उसने बीते तीन दिनों से घर में खूब हंगामा मचाया था। इसी दौरान बुधवार दोपहर अचानक उसकी मौत हो गई।

घरवाले इस बात को आसपास के लोगों से भी छि‍पाते रहे और देर रात उसके शव को टेंपो से कहीं ले जाकर ठिकाने लगा दिया, और फिर गुरुवार सुबह जब गांव के लोगों ने इस बारे में पूछा तो घरवालों ने बताया कि उसकी तबीयत खराब थी। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

थानाध्यक्ष राजकपूर सिंह ने बताया कि हत्या की सूचना पाकर पूछताछ की जा रही है। घटना के संबंध में मृतका की मां व भाई से भी पूछताछ किया गया है। उन्हें किसी प्रकार की शिकायत नहीं है।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : रुदौली में मारपीट के दौरान मारी गोली, दो भर्ती

संबंधित समाचार