विपक्ष के पास मोदी को हटाने के सिवा कोई मुद्दा नहीं : केशव प्रसाद मौर्य

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, बस्ती । उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने रविवार को जिले के गौर में आयोजित जनसभा में विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला। कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों के पास 2024 के चुनाव के लिए कोई मुद्दा नहीं। बस उनका एक लक्ष्य है, मोदी को हटाना है। लेकिन मोदी को क्यों हटाना है इसका उनके पास जनता को देने के लिए कोई जवाब नहीं है।

गौर के महादेव शुक्ल डिग्री कालेज के प्रांगण में केंद्र की भाजपा सरकार के नौ साल पूरे होने के क्रम में आयोजित जनसभा को केशव प्रसाद मौर्य बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने केंद्र सरकार की 9 साल की उपलब्धियों को सिलसिलेवार गिनाते हुए कहा कि गरीबों को आवास देने समेत तमाम कल्याणकारी काम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। अब जनता खुशहाल है, लेकिन विपक्षी दलों का हाल बेहाल है। क्योंकि वह अपनी तिजोरी अब नहीं भर पा रहे हैं।

65976

यही नहीं उन्हें अपने अस्तित्व को तलाश करना पड़ रहा है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 2019 में सपा कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश से मिलकर चुनाव लड़ा था, लेकिन नतीजा क्या हुआ। इस बार भी विपक्षी दल एकजुट होने का ढोंग कर रहे हैं। लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। जनता से संवाद स्थापित करते हुए पूछा कि मोदी न होते तो क्या अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण संभव था। मोदी न होते तो क्या गरीब परिवारों को छत नसीब हो पाता। इससे पूर्व केशव प्रसाद मौर्या का सांसद हरीश द्विवेदी व अन्य ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जनसभा में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, दुर्गा शंकर राय समेत तमाम स्थानीय भाजपा नेता मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : जिला सहकारी बैंक संचालक मंडल में सभी का निर्विरोध निर्वाचन तय

संबंधित समाचार