मुरादाबाद : वाहन मालिकों को बड़ी राहत, कोर्ट की कार्रवाई में उलझे लंबित चालान होंगे निरस्त

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। चार साल के अंतराल में जिन वाहनों का भी चालान हुआ है और उनमें जो भी मामले अभी भी कोर्ट में लंबित चल रहे हैं। उन सभी को निरस्त करने के आदेश जारी हो गए हैं। इस संबंध में परिवहन आयुक्त चंद्र भूषण सिंह ने संभागीय परिवहन अधिकारी को आदेश भी जारी कर दिए हैं। 

निर्देशों के मुताबिक एक जनवरी 2018 से 31 दिसंबर 2021 तक जितने भी वाहनों के चालान हुए हैं, उनमें से जो प्रकरण अभी भी न्यायालय में लंबित हैं उन सभी को विभागीय पोर्टल से हटाने को कहा गया है। संभागीय परिवहन अधिकारी को निर्देश है कि वह कोर्ट में मजिस्ट्रेट से ऐसे मामलों की सूची प्राप्त करें और विभागीय पोर्टल से उन प्रकरणों को डिलीट करें। जाहिर है इस फैसले से तमाम मोटर मालिकों को लाभ होगा और उनको आर्थिक रूप से भी बड़ी राहत मिलेगी।

सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आनंद निर्मल का कहना है कि जनवरी 2018 से दिसंबर 2021 तक के बीच हुए चालान जो भी न्यायालय में लंबित चल रहे हैं, उनके निरस्त किए जाने के संबंध में परिवहन आयुक्त के निर्देश मिले हैं। आदेश के अनुपालन में न्यायालय में संपर्क कर लंबित चालान प्रकरणों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि कितने चालान न्यायालय में संबंधित अवध के लंबित हैं यह कह पाना अभी मुश्किल है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, की जर्जर सड़कों को ठीक कराने की मांग

संबंधित समाचार