मुरादाबाद: 62 करोड़ रुपये से बनेगा मुरादाबाद-कुंदरकी डींगरपुर पाकबड़ा मार्ग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लोक निर्माण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद ने की घोषणा, महानगर में जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनेगा

मुरादाबाद, अमृत विचार। 62 करोड़ रुपये की लागत से मुरादाबाद-कुंदरकी, डींगरपुर-पाकबड़ा मार्ग बनेगा। इससे जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सहूलियत मिलेगी। महानगर में जाम से निजात दिलाने के लिए फ्लाईओवर बनने की सहमति भी लोक निर्माण विभाग के मंत्री व जिले के प्रभारी जितिन प्रसाद ने दे दी।

लाइनपार में जनसभा को संबोधित करते हुए मंत्री जितिन प्रसाद ने दोनों महत्वाकांक्षी परियोजनाओं के लिए घोषणा की। फ्लाईओवर की घोषणा कर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से इसका सर्वे कर डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाने के लिए कहा।

बिलारी-कुंदरकी और संभल विधानसभा क्षेत्र के लोगों का सफर होगा आसान
पाकबड़ा कस्बा के रतनपुर से लेकर संभल तक प्रस्तावित नई सड़क तीन विधानसभा क्षेत्र बिलारी, कुंदरकी व संभल को जोड़ेगी। पाकबड़ा से डींगरपुर की दूरी 12 किलोमीटर है, जबकि डींगरपुर से कुंदरकी की दूरी छह किलोमीटर है। डींगरपुर से संभल की दूरी 22 किलोमीटर है। पाकबड़ा कांठ विधानसभा क्षेत्र का उपनगर है। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय है। जबकि, संभल भी विधानसभा क्षेत्र का मुख्यालय है। अगर राजनीतिक फायदे के अनुरूप इस सड़क को समझा जाए तो यह तीन विधानसभा क्षेत्रों को मुरादाबाद-दिल्ली रूट से सीधे संपर्क में लाने वाला मार्ग होगा।

जिला पंचायत अध्यक्ष व विप सदस्य कर चुके हैं मांग
मुरादाबाद-कुंदरकी-डींगरपुर-पाकबड़ा मार्ग बनाने की मांग जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह व विधान परिषद सदस्य डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त भी पहले कर चुके थे। पिछले दिनों पंचायत भवन सभागार में आयोजित संयुक्त मोर्चा के सम्मेलन में भी इन दोनों जन प्रतिनिधियों ने लोकनिर्माण विभाग मंत्री से आग्रह किया था।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : पश्चिमी यूपी की छह सहित पिछले चुनाव में हारी 14 सीटें जिताने का लें संकल्प

संबंधित समाचार