रायबरेली : मांगों को लेकर आरएसएम ने निकाला शांति मार्च, मांग पूरी न होने पर 22 जून को करेंगे धरना प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, रायबरेली । 22 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ (आरएसएम) ने बुधवार को अपनी मांग को लेकर शांति मार्च निकाला। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने डिग्री कॉलेज चौराहा स्थित शहीद चौक से बीएसए कार्यालय तक शांति मार्च निकालकर शिक्षकों ने अपनी मांगों को पूरा करने की मांग की।

आरएसएम जिलाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को पदाधिकारियों की तरफ से बीएसए को 22 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। प्रांतीय आवाह्न पर आज तय कार्यक्रम के अनुसार शांति मार्च निकाला गया है। उन्होंने बताया कि अगर मांग पूरी नहीं होती है तो फिर 22 जून को जिले में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक मुख्य समस्याएं तथा पुरानी पेंशन बहाली, राज्य कर्मचारियों की भांति कैशलेस चिकित्सा, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, शिक्षकों के स्थानांतरण शिक्षकों को उपार्जित अवकाश, हॉफ डे लीव, शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि आदि समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है।

आज शांति मार्च के दौरान महामंत्री संजय कनौजिया, संगठन मंत्री मधुकर सिंह, कोषाध्यक्ष राजेश मौर्या, वीरेन्द्र चौधरी, जयकरन, अनुराग सिंह, सूर्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा, बृजेन्द्र कुमार, सन्तन, प्रतिमा सिंह, कुसुम मौर्य, महताब खान, पुनीत, एजाज अहमद, अफरोज, वीरेन्द्र प्रजापति, महफूज,  राकेश, अवनीश सिंह, दिनेश सिंह, अनूप सिंह, अखिलेन्द्र सिंह, रामभरत राजभर, मिथलेश, रामबाबू शर्मा, पंकज सिंह आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अयोध्या : पूछताछ के बाद एनआईए ने भाजपा नेता विकास सिंह को किया गिरफ्तार, रिमांड पर ला सकती है गांव

संबंधित समाचार