अयोध्या: पति-पत्नी को महंगी पड़ी चाय की चुस्की, बदमाश ले उड़े 60 हजार, पुलिस बोली लूट तो नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बीकापुर अयोध्या/अमृत विचार। अयोध्या प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित जलालपुर माफी तिराहे पर गुरुवार की रात एक होटल पर पति पत्नी जलपान कर रहे थे। इसी बीच बाइक सवार दो अज्ञात उचक्के महिला का बैग छीन कर फरार हो गए। बैग में 35 हजार नगद और करीब 25 हजार के आभूषण थे। 
  
शेषमणि तिवारी निवासी जेरुआ अपनी पत्नी गीता देवी के साथ बीकापुर बाजार में एक सर्राफ की दुकान से पायल, सोने की कील सुई धागा सामान खरीद कर घर के लिए जा रहे थे। रास्ते में जलालपुर माफी तिराहे के निकट चाय की दुकान पर रुक कर जलपान करने लगे थे। 

इसी बीच बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए और झपट्टा मारकर बैग छीनकर फरार हो गए। बैग में लगभग 35 हजार नगद, 25 हजार रुपए का सामान छीन ले गए। कोतवाल राजेश कुमार राय ने बताया कि मामला लूट का नहीं है। दंपत्ति जलपान कर रहे थे कि इसी बीच दो अज्ञात व्यक्ति पैसों व सामान से भरा बैग चुरा ले गए। मामले की जांच कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: हाथों में मेहंदी लगाए रातभर इंतजार करती रही दुल्हन, लेकिन बारात लेकर नहीं पहुंचा दूल्हा, जानें क्यों

संबंधित समाचार