लखनऊ : एलडीए ने 24 डुप्लेक्स, 10 दुकान समेत कई निर्माण किए सील
अमृत विचार, लखनऊ । लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर शुक्रवार को अभियान चलाकर बड़ी कार्रवाई की गई। नियमविरुद्ध बने 24 डुप्लेक्स भवन व छह दुकान समेत कई निर्माणाधीन भवन सील किए गए। टीम ने पुलिस बल के साथ चार बीघा में किया गया निर्माण व आलमबाग में ब्राइट पब्लिक स्कूल गढ़ी प्रबंधन द्वारा सड़क घेरकर किया गया निर्माण ध्वस्त कर दिया।
जोन 5 अंतर्गत जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी के नेतृत्व में पिकनिक स्पाॅट रोड स्थित गढ़ी चौराहे पर चार बीघा क्षेत्रफल में बनाई गई सड़क, बाउंड्रीवाल, नाली, खंभे, गेट, साइट आफिस आदि ध्वस्त किया गया। श्रद्धा ने बताया कि प्रापर्टी डीलर डाॅ. सीजी अग्रवाल व अन्य द्वारा बिना तलपट मानचित्र के कॉलोनी विकसित करने पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा जानकीपुरम में नहर रोड पर करीब दो बीघा क्षेत्रफल पर 34 डुप्लेक्स भवन व छह दुकान सुधीर सिंह व अन्य द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के बनाने पर सील की गईं। इसी क्षेत्र के शुक्ला चौराहे के पास दिलीप सिंह व अन्य द्वारा नियमविरुद्ध बनाया गया तीन मंजिला काॅम्पलेक्स सील किया गया। यहीं के गुड़ियनपुरवा में मनोहर कुमार व अन्य द्वारा बनाया गया एक तल का व्यवसायिक भवन भी सील किया गया। जोन-1 के गोमती नगर विस्तार के गायत्रीपुरम् में कंचन श्रीवास्तव, मुदित कुमार गुप्ता व महेश कुमार गुप्ता द्वारा बनाई जा रहीं चार दुकानें सील की गईं।
वहीं, प्रवर्तन जोन-3 अंतर्गत आलमबाग के कनौरा हरचन्दपुर से श्रम विहार को जाने वाली रोड पर ब्राइट पब्लिक स्कूल गढ़ी के मालिक मनीष रावत, अमित रावत व हरदादीन द्वारा सड़क घेरकर बाउंड्रीवाॅल व आरसीसी काॅलम की काॅस्टिंग का कार्य कराया जा रहा था। जो जोनल अधिकारी डॉ. अरुण कुमार सिंह की टीम ने ध्वस्त कर दिया। इसी तरह जोन 2 में जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी के निर्देश पर कर्रवाई की गई। उन्होंने बताया कि माढ़रमऊ कला खुर्दही बाजार के पास राम आधार साहू व अन्य द्वारा बिना स्वीकृत मानचित्र के व्यवसायिक उपयोग के लिए भवन बनाया गया था। इसी तरह नियमों का पालन न कर साउथ सिटी में ईश्वर सिंह द्वारा एक भूखंड पर बेसमेंट तक निर्माण कराया गया था। यह दोनों निर्माण सील कर दिए गए।
ये भी पढ़ें - प्रयागराज : पुलिस स्टेशनों में महिला शौचालयों के निर्माण हेतु सचिव (गृह) से जवाब तलब
