बहराइच : बिना परमिट के काटे गए दर्जनों सागौन के पेड़ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

चीनी मिल में लगा था सागौन का पेड़, जेसीबी से उखाड़े जा रहे जड़

जरवल/ बहराइच, अमृत विचार। जनपद में संचालित आईपीएल चीनी मिल में सागौन के पेड़ लगे हुए थे। जिसे मिल कर्मचारियों ने बिना परमिट के कटवा दिया। इसके बाद जड़ को जेसीबी से उखड़वाया जा रहा है। डीएफओ ने सूचना मिलने पर जांच टीम को मौके पर भेजी है।

जरवल विकासखंड के बंभौरा गांव में आईपीएल चीनी मिल का संचालन होता है। मिल परिसर में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए अरसा पूर्व सागौन के पेड़ लगाए गए थे। यह बेशकीमती पेड़ इस समय तैयार हो गए हैं। इसको देखते हुए मिल प्रशासन की ओर से सभी सागौन का पेड़ कटवा दिया गया। इसके बाद अपने कर गुजारी छिपाने के लिए पेड़ के जड़ को जेसीबी से उखड़वाया जा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने प्रभागीय वन अधिकारी मनीष शर्मा से की। 

डीएफओ ने बताया कि बिना परमिट के पेड़ काटे जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि कैसरगंज से टीम को जांच के लिए भेजी गई है, जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -अयोध्या : रुक-रुककर हुई बूंदाबांदी, रौनाही में दीवार ढहने से दो की मौत

संबंधित समाचार