प्रयागराज : जनपद के सभी जैन मंदिरों में सकल जैन समाज ने श्रद्धालुओं के लिए किया ड्रेस कोड लागू

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, प्रयागराज । सकल जैन समाज ने जनपद में स्थित जैन मंदिरों में अब श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू हो गया है। जींस, हाफ पैंट, फ्रॉक, कटे फटे कपड़े चमकीले या भड़कीले कपड़े पहनकर आने वालों पर रोक लगेगी। मर्यादित एवं शालीन कपड़े पहनकर आने वालों को ही मंदिर मे प्रवेश दी जायेगी। नगर के सभी जैन मंदिरों में बोर्ड भी लगा दिये गए हैं।

दिगंबर जैन समाज के मंत्री राजेश जैन ने बताया कि मंदिरों में मर्यादित और शालीन कपड़े पहन कर ही प्रवेश करना चाहिए। इसलिए प्रयागराज में इसकी शुरुआत कर दी गयी है। मंदिर में श्रद्धालु कोशिश करें कि सर ढककर ही दर्शन करें और पूर्ण काले वस्त्र पहनकर प्रवेश करने से बचें। विपरीत परिस्थितियों एवं पाश्चत्य संस्कृति से बचें। कोशिश करें हम सभ्य एवं सुशिक्षित समाज का नेत्रित्व करके अच्छा उदाहरण प्रस्तुत करें।

ये भी पढ़ें - बहराइच : नानपारा लखीमपुर मार्ग पर हुआ बड़ा हादसा, बाइक और बोलेरो की भिड़ंत में किशोर की मौत, दो घायल

संबंधित समाचार