रामपुर : फाइलों में दफन हो गईं अपनों की चीखें, परिजन मांग रहे इंसाफ
डेढ़ वर्ष में 50 शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त, श्मशान भूमि जीर्णोदार समिति ने कराया अंतिम संस्कार, 19 अगस्त 2019 को युवक की सिर कटी मिली लाश का भी नहीं हुआ खुलासा
दीपक सोलंकी, अमृत विचार। जिले भर में हर साल सैकड़ों हादसे और हत्याएं होती हैं। जिसमें से बहुत से शवों की शिनाख्त हो जाती है लेकिन कुछ शव पुलिस के लिए एक अज्ञात पहेली बनकर रह जाते हैं। पुलिस कुछ समय तक तो इनकी शिनाख्त कराने का प्रयास करती है। लेकिन शिनाख्त न होने पर ये लाशें फाइलों में दफन हो जाती हैं।
श्मशान भूमि जीर्णोदार समिति से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार डेढ़ वर्ष के अंदर 50 लाशें फाइलों में दबकर रह गईं। आज तक इन लाशों की शिनाख्त तक नहीं हो सकी। जिसके बाद अज्ञात लाश मानकर इनका अंतिम संस्कार कर दिया। आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो वर्ष 2021 सितंबर से लेकर 2022 सितंबर तक 28 अज्ञात लाशें मिलीं। अक्टूबर 2022 से लेकर मई 2023 तक करीब 22 लाशें अज्ञात मिलीं। जिनकी शिनाख्त नहीं होने पर अंतिम संस्कार कर दिया गया। इन 50 लोगों में कोई किसी का भाई था तो कोई किसी का बेटा।
72 घंटे तक पीएम हाउस में रखा जाता है शव
पुलिस के मुताबिक अगर किसी भी शव की शिनाख्त नहीं हो पाती है तो उसका शव पोस्टमार्टम हाउस में करीबी 72 घंटे के लिए रखा जाता है। उसके बाद आसपास के जिलों में फोटो भेजकर उसकी शिनाख्त करवाने का प्रयास किया जाता है। ताकि उसके परिजनों का पता लगाया जा सके। अगर 72 घंटे तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाती है तो हिंदू या मुस्लिम होने पर उसका समिति द्वारा अंतिम संस्कार करा दिया जाता है।
अंतिम समय में नहीं मिला अपनों का कंधा
बड़े बुजुर्गों की कहावत है कि अंतिम समय में अपने परिवार का कंधा जरूर मिलना चाहिए, ताकि उनको र्स्वग नसीब हो सके। लेकिन, जिले रामपुर में पिछले डेढ़ साल के आंकड़े बताते हैं कि समिति की ओर से 50 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया। इन 50 लोगों को अपनों का कंधा तक नसीब नहीं हुआ। समिति की ओर से इन सभी का अंतिम संस्कार करा दिया गया। इतना ही नही सितंबर माह में समिति ने ब्रजघाट जाकर इनकी अस्थियों को विसर्जित कर दिया।
चार साल बीत जाने के बाद भी नहीं हो सकी शिनाख्त
शहजाद नगर थाना क्षेत्र के जादौपुर गांव में 19 अगस्त 2019 को युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई थी। लाश गांव के बाहर निर्माणाधीन स्कूल परिसर में रखे भूसे के ढेर में पड़ी थी। युवक के सीने पर मर्द का बच्चा लिखा था। उसे तमंचे से दो गोली मारी गई थी। हत्यारे उसका सिर काटकर ले गए थे। थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। हत्याकांड के बारे में सूचना देने वाले को 10 हजार इनाम की घोषणा की गई थी। इस मुकदमे में तीन थाना प्रभारियों ने जांच की, लेकिन सिर कटी लाश की गुत्थी नहीं सुलझ सकी। दो बार विवेचना के बाद पुलिस मृतक की शिनाख्त भी नहीं कर सकी थी।
ये भी पढ़ें : रामपुर : सड़क पार कर रहे वृद्ध को बाइक सवार ने रौंदा, उपचार के दौरान तोड़ा दम
