Adipurush Controversy : फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत को हाईकोर्ट जारी कर सकता है नोटिस 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। आदिपुरूष फिल्म के विरुद्ध दाखिल दो जनहित याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कहा है कि हम फिल्म के निर्देशक ओम राउत को भी नोटिस जारी कर सकते हैं। न्यायमूर्ति राजेश सिंह चौहान और न्यायमूर्ति श्री प्रकाश सिंह की खंडपीठ ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी की है कि एक फिल्म में हमने देखा कि भगवान शिव को बगल में त्रिशूल बगल में दबाए भागते हुए दिखाया गया, अब बात बढ़ते बढ़ते इस विवादास्पद फिल्म तक आ गई। 

न्यायालय ने आगे कहा कि फिल्म का काम पब्लिक ऑर्डर डिस्टर्ब करने का माध्यम बनना नहीं है। न्यायालय ने टिप्पणी करते हुए यह भी कहा कि मान लीजिए कि कुरान पर एक आधे घंटे की डॉक्यूमेंट्री बना दी जाए, आप कल्पना कर सकते हैं उसकी क्या प्रतिक्रिया होगी, हालांकि हम यहां किसी एक मजहब की बात नहीं कर रहे, किसी भी धर्म, मजहब के पवित्र ग्रंथों का गलत चित्रण करते फिल्म नहीं बननी चाहिए। वहीं फिल्म की निर्माता कम्पनी रेट्रोफाइल्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सुदीप सेठ ने पेश होकर दोनों याचिकाओं का विरोध किया।

ये भी पढ़ें -लखनऊ : मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बैठक में UCC पर आपत्तियों को लेकर हुई चर्चा

संबंधित समाचार