बरेली: पाकिस्तान में बात करने वाले पेंटर के घर एनआईए का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

टीम ने युवक के मोबाइल फोन समेत कागजात लिए कब्जे में, आंवला कस्बे के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ले का मामला

बरेली/आंवला, अमृत विचार : पाकिस्तान में बात करने वाले आंवला के पक्का कटरा ग्वाल टोली मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय युवक के घर नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की टीम ने रविवार की सुबह 5 बजे छापेमारी की। टीम ने युवक का मोबाइल फोन समेत कुछ जरूरी कागजात कब्जे में लेकर काफी देर तक पूछताछ की। जिसके बाद टीम बरेली से लखनऊ के लिए रवाना हो गई। हालांकि युवक को टीम अपने साथ नहीं ले गई।

ये भी पढ़ें - छोटे पर्दे पर चमकेगा शहर का सितारा,जी टीवी के सीरियल मीत में दिखाई देंगे बरेली के मयंक

आंवला क्षेत्र निवासी युवक पेंटर का काम करता है। करीब तीन साल पहले के लिए सऊदी अरब गया था। जहां से कुछ समय बाद वापस लौट आया था। वहीं पर उसकी एक पाकिस्तानी महिला से मुलाकात हुई थी। जिससे वह लगातार बातचीत करता है। उसने अन्य कुछ लोगों से भी बातचीत की है। इसी इनपुट पर एनआईए ने युवक के घर छापेमारी की थी।

युवक समेत परिवार के लोगों से बंद कमरे में पूछताछ: एनआईए की टीम ने युवक और उसके परिवार के लोगों से बंद कमरे में करीब छह घंटे तक पूछताछ की। सभी से अलग-अलग पूछताछ भी की। टीम युवक का फोन और घर से कुछ जरूरी कागजात लेकर गई है। साथ ही युवक को जिले से बाहर जाने के लिए भी जांच पूरी होने तक के लिए जाने से मना किया है।

सोशल अकाउंटों से बात करता था युवक: एनआईए टीम को सर्विलांस के जरिए युवक के विषय में इनपुट मिला। जिसके बाद टीम ने युवक का ब्यौरा जुटाना शुरू किया। पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने पर टीम ने युवक के घर पर दस्तक दी। जांच में सामने आया कि युवक फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया अकाउंट से बातचीत करता था।

युवक की कुंडली खोलेगा उसका मोबाइल: एनआईए की टीम युवक के मोबाइल फोन की जांच कर रही है। माना जा रहा है कि टीम मोबाइल फोन को लैब भेजकर उसका पिछला डेटा भी रिकवर कराएगी। जिससे युवक की कुंडली टीम को जल्द हासिल हो सके। उसके बाद टीम अपनी आगे की कार्रवाई करेगी।

एनआईए को विदेशी फंडिंग की आशंका: एनआईए को शक है कि युवक को पाकिस्तान में बैठे कुछ लोग विदेशी फंडिंग कर रहे हैं। इसे लेकर भी काफी देर तक टीम ने युवक से पूछताछ की है। फिलहाल अभी तक की पूछताछ और जांच में इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

स्थानीय पुलिस घर के बाहर रही तैनात: एनआईए टीम घर के अंदर करीब छह घंटे तक तलाशी लेने के साथ पूछताछ करती रही। इस दौरान स्थानीय पुलिस की टीम घर के बाहर पहरा देती रही। पूरे मामले को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया। इस दौरान गोपनीय कार्रवाई का हवाला देकर मौके पर पहुंचे मीडिया कर्मियों को फोटो और वीडियो बनाने से मना कर दिया गया।

एनआईए की टीम आंवला में आई थी। टीम ने पुलिस का सहयोग मांगा था। टीम को पुलिस फोर्स मुहैया कराई गई थी। पूरी कार्रवाई एनआईए की टीम कर रही है। सुरक्षा के देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया था।- प्रभाकर चौधरी, एसएसपी

ये भी पढ़ें - बरेली: पंक्चर टायर पर बस दौड़ाकर यात्रियों की जान से खतरे में डाली, मुरादाबाद से बरेली आ रही रोडवेज बस का वीडियो हुआ वायरल

संबंधित समाचार