रामपुर: नागर विमानन महानिदेशालय से मंजूरी मिलते ही मुरादाबाद हवाई अड्डे से शुरू होंगी उड़ानें
मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ानों के लिए लाइसेंस प्रक्रिया आरंभ, पूर्व मंत्री नवेद मियां की मांग पर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने दी जानकारी
रामपुर, अमृत विचार। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष संजीव कुमार को भेजे गए पत्र के जवाब में यह बात सामने आई है।
अब जल्दी ही मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू होने की उम्मीद है। मुरादाबाद हवाई अड्डे के संचालन के लिए पूर्व मंत्री नवेद मियां ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की थी। उन्होंने पिछले माह 15 जून को भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के अध्यक्ष संजीव कुमार को पत्र भेजकर मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ाने शुरू कराने की मांग की थी।
पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से डॉ. शरद कुमार ने नवेद मियां को पत्र लिखा है। डॉ. शरद कुमार भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के बोर्ड सदस्य (प्रचालन ) हैं। इससे पहले वे चेन्नई एयरपोर्ट के निदेशक के रूप में कार्यरत थे । उन्होंने नवेद मियां को बताया है कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से लाइसेंस की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है और शीघ्र ही लाइसेंस प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा है। पूर्व मंत्री नवेद मियां ने उम्मीद जाहिर की है कि जल्दी ही मुरादाबाद हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू होंगी और इसका लाभ मुरादाबाद मंडल के साथ-साथ रामपुर को भी मिलेगा।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : पति कर रहा था दूसरी युवती से मंगनी, पहली पत्नी को लगी भनक...जानिए फिर क्या हुआ?
