Fatehpur News : दुष्कर्मी हत्यारे के अब्बू व भाई ने किया कोर्ट में समर्पण, खाक छानती रह गई पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फतेहपुर में दुष्कर्मी हत्यारे के अब्बू व भाई ने किया कोर्ट में समर्पण।

फतेहपुर में दुष्कर्मी हत्यारे के अब्बू व भाई ने किया कोर्ट में समर्पण। पुलिस के दबोचने से पहले दोनों ने कोर्ट का रास्ता ढूढ़ लिया।

फतेहपुर, अमृत विचार। हिंदू युवक बनकर दोस्तीं गांठने वाले दुष्कर्मी हत्यारे के बाद इस गुनाह के सह भागीदार पिता व भाई को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया गया। इन सह अभियुक्तों को पुलिस तलाशती रह गई। दोनों ने आत्मसमर्पण कर दिया। जिन्हें 15 दिन की कारागार की सजा सुनाई गई है।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राज बाबू की कोर्ट में शहर के ज्वालागंज निवासी पिता व पुत्र को  पेश किया गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सफीकुल गफ्फार ने दोनों को न्यायाधीश के समक्ष दोनों के समर्पण की अर्जी दाखिल की। न्यायविद ने घटनाक्रम की पेश दलील सुनने और अधिवक्ता गफ्फार की दलील पर न्यायिक अदालत ने अपना फैसला सुनाया। जिसमें युवती से दरिंदगी करने वाले सिकंदर के पिता ईस्लाम घोषी व भाई अलादीन घोषी को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई गई। वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि सीजेएम कोर्ट ने अर्जी स्वीकार की। 

किसी भाई तो किसी के बेटा ने की थी दरिदंगी

बिंदकी सर्किल के फरीदपुर के एक गेस्ट हाउस में 22/23 जून की रात मौसेरी बहन की शादी में सदर सर्किल के राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती शरीक थी। जिसको शहर के ज्वालागंज के घोषी ब्रादर्स ट्रैवल्स संचालक सिकंदर ने झांसा देकर बुलाया। और फिर जब वह आई तो अमानवीय व्यवहार करते हुए दरिंदगी की हदों को पार कर दिया। जो युवती को मरणासन्न करके भाग निकला था। जिसके बाद कानपुर मेडिकल कालेज में चले इलाज के दौरान युवती का दम निकल गया था। घटना के 24 घंटे के अंदर पुलिस ने मुख्य अभियुक्त सिकंदर को दबोचकर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया था।

हिंदू उबाल पर पुलिस ने लिखा था मुकदमा

इस मुद्दे पर विहिप व बजरंग दल का प्रतिशोध सड़क पर  देखा गया।हिंदू नेताओं ने घटना को अकेले अंजाम देने के बजाय सह अभियुक्त होने का मुद्दा उठाते  हुए जेल भिजवाने की हुंकार भरी थी। पुलिस ने सिकंदर के पिता ईस्लाम घोषी व भाई अलादीन घोषी को सह अभियुक्त बनाते हुए इन दोनों की तलाश में कई टीमें दौड़ाई थीं जो अलग अलग श्रोत के जरिए दोनो की टोह में लगी थी। मंगलवार को इन दोनों को वरिष्ठ अधिवक्ता गफ्फार के चैंबर में देखा गया।

संबंधित समाचार