बरेली: सावन की तैयारी: 250 बॉडी वार्न कैमरे लेकर मैदान में उतरेंगे पुलिसकर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

ड्रोन कैमरों से कांवड़ यात्रा की निगरानी की जाएगी, एसएसपी ने पत्थर आदि सामान छतों से हटाने के दिए निर्देश, प्रत्येक शुक्रवार रात 8 से सोमवार रात 10 बजे तक रहेगा रूट डायवर्जन

बरेली, अमृत विचार: सावन में कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कांवड़ यात्रा की ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही बॉडी वार्न कैमरों से लैस 250 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सभी थाना प्रभारियों को सुरक्षा इंतजाम को लेकर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें - बरेली : बच्चों का भविष्य संवारने के साथ जिम्मेदारी भी उठा रहे गुरु, जिले में कई स्कूलों की शिक्षिकाएं बच्चों का उठा रहीं खर्च 

कांवड़ यात्रा को लेकर पहले से ही पुलिस अधिकारियों ने रूट डायवर्जन का प्लॉन बना लिया है। प्रत्येक शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार रात 10 बजे तक रूट डायवर्जन लागू रहेगा। शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा मंगलवार से शुरू हो रही है। शहर के मंदिरों में सीसीटीवी कैमरे भी चेक कराए गए हैं।

वहीं मंदिरों की कमेटियों को कैमरे सही कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। एसएसपी ने बताया कि कांवड़ यात्रा के दौरान 250 पुलिस कर्मी बॉडी वार्न कैमरों से लैस रहेंगे। इनमें पूरी गतिविधि की वीडियोग्राफी होती रहेगी। इसके साथ ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन रास्तों से कांवड़ियों के जत्थे निकलेंगे। उन रास्तों में पड़ने वाले घरों की छतों की ड्रोन कैमरों से चेक कर लें और छतों पर रखे ईंट, पत्थर आदि सामान हटवा दें।

सादा कपड़ों में तैनात रहेगें पुलिस कर्मी: कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में जत्थों में शामिल रहेंगे। इसके साथ ही वे लोग क्षेत्र में होने वाली गतिविधियों पर भी नजर रखेंगे। जिससे किसी तरह से कोई अनहोनी न हो। जिन गांवो में पिछले वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान बवाल के हालात हो गए थे। उन गांवों के लोगों को चेतावनी दी है कि वे लोग किसी तरह की हरकत न करें।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी व्यक्ति ऐसा कार्य न करें। जिससे शांति भंग हो। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति शांति भंग करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बरेली: गुरु पूर्णिमा पर शिक्षिकाओं को किया उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित

संबंधित समाचार