रायबरेली : विद्यालयों में गठित होंगे रोड सेफ्टी क्लब, देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

200 प्राथमिक और 133 उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दीवारों पर लिखवाए जाएंगे यातायात के नियम

अमृत विचार, रायबरेली। मार्ग दुर्घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए शिक्षा के मंदिर से अब सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इसके लिए रोड सेफ्टी क्लब का गठन किया जाएगा। वहीं जिले के 333 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में की दीवारों पर यातायात के सामान्य नियम भी लिखवाए जाएंगे। इसके लिए परिवहन निगम को बजट का प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। इसका उद्देश्य अभिभावक के साथ बच्चों को भी यातायात के नियम के प्रति जागरूक करना है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से 200 प्राथमिक और 133 उच्च प्राथमिक विद्यालय का लक्ष्य रखा गया है। इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके तहत प्रत्येक खंड शिक्षा अधिकारी को 10-10 प्राथमिक और सात-सात उच्च प्राथमिक विद्यालय चयन करने के लिए कहा गया है। राही और हरचंदपुर विकास क्षेत्र में 15-15 प्राथमिक विद्यालय चुने जाएंगे। प्राथमिकता में उन विद्यालयों को चयन करने के लिए कहा गया है जो सड़क के किनारे या फिर समीप हो। इससे अभिभावक और विद्यालय के समीप से गुजरने वाले लोग यातायात नियमों को जान सकेंगे। वहीं बच्चों को भी इसके लिए प्रेरित किया जाएगा।

उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की होगी महत्वपूर्ण भागीदारी
उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की रोड सेफ्टी क्लब में महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी। जिले में करीब 250 उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं। इन्हीं विद्यालयों में ही क्लब का गठन होना है। इस कमेटी में प्रधानाध्यापक सदस्य सचिव, जबकि विद्यालय प्रबंध समिति का एक प्रतिनिधि, दो अभिभावक और कक्षा 6 से 8 तक के प्रत्येक कक्षा से एक-एक छात्र को सदस्य के रूप में चुना जाएगा।

क्या बोले जिम्मेदार 
सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ रही है। ऐसा कहीं ना कहीं वाहन चालक द्वारा असावधानी या नियमों का पालन नहीं करने से होता है। ऐसे में परिवहन निगम के सहयोग से लोगों को जागरूक किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय चयन के लिए पत्र जारी कर दिया गया है। -शिवेंद्र प्रताप सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, रायबरेली

ये भी पढ़ें -वाराणसी पहुंचे CM योगी, पीएम मोदी के जनसभा स्थल का किया निरीक्षण

संबंधित समाचार