लखनऊ : एक घंटे की बारिश में नाला बनी सड़कें, व्यवस्था की खुली पोल
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी में गुरुवार दोपहर हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। शहर में कई इलाकों में जगह- जगह हुये जल भराव ने स्थित को और खराब कर दिया। मुख्य मार्गों तक पर जल भराव ने व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी। कुछ इलाकों में स्थिति और खराब थी गलियों ने नाले का रूप ले रखा था।

इसके अलावा सड़कों पर बने गड्डे और दिक्कत पैदा कर रहे थे। कई जगह बुधवार को हुई बारिश की वजह से गड्डे हो गये थे। वह गड्डे भी लोगों की दहशत का कारण बने हुये थे।
फैजुल्लागंज, विकास नगर, इन्दिरा नगर, तकरोई, डालीबाग, आलमबाग समेत तमाम इलाकों में हुये जलभराव की वजह से काफी देर तक लोगों का सड़कों पर चलना दूभर हो गया ।
फैजुल्लागंज में कई जगहों पर हर बार की तरह इस बार भी बारिश के बाद हो रहे जलभराव के कारण लोगों के अन्दर दहशत है। हालांकि इसबार रुक-रुक हो रही बारिश की वजह से स्थित पिछली बार की तरह अभी बहुत खराब नहीं हुई है।
स्थानीय निवासी ममता त्रिपाठी ने बताया कि अभी बारिश की शुरूआत है। इस वजह से स्थित पहले की तरह गंभीर नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से जलभराव हो रहा है। यदि समय रहते इस तरफ ध्यान नहीं दिया गया। तो स्थिति ज्यादा खराब हो सकती है।
इसके अलावा शहर के वीआईपी क्षेत्र कहे जाने वाले गोमती नगर विशेषकर लोहियापथ के समीप स्थित स्थानों में कुछ देर की ही बारिश ने जलभराव की स्थित पैदा कर दी। सीएम आवास से महज कुछ दूर स्थित पार्क रोड पर आये दिन जलभराव से लोग दो चार होते हैं।
इन क्षेत्रों में भी रही समस्या
आशियाना, कानपुर रोड स्थित एलडीए कालोनी, तेलीबाग, खरिका वार्ड, मीराबाई मार्ग, कपूरथला, डालीगंज समेत अन्य जगहों पर जरा सी देर हुई बारिश ने जलभराव की स्थित पैदा कर दी।
मुंशी पुलिया में नाले की स्थिति भयावह
इन्दिरा नगर के मुंशी पुलिया स्थित सुख कांपलेक्स के सामने से बहता हुआ नाला लोगों के लिए खतरा बना हुआ है। उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश सोनी ने कई बार नाले की समस्या को लेकर नगर आयुक्त, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त , नवनियुक्त मेयर से व्यक्तिगत मिलकर एवं पत्राचार के जरिये समस्या से अवगत कराया है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है, नाला सड़क तक फैल चुका है, किसी दिन भी बड़ा हादसा हो सकता है। आज भारी बारिश के बाद नाले के भराव के बाद क्षतिग्रस्त नाला और सड़क बराबर हो गए, एक अधिवक्ता की गाड़ी नाले में फंस गई और उनकी जान पर बन आई। बड़ी मशक्कत के बाद उनको और उनके परिवार को निकाला गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : UCC पर AIMPLB के विरोध पर मोहसिन रजा का बयान, कहा- ये मौलवी पर्सनल लॉ बोर्ड की दुकान चला रहे
