रायबरेली: पुल के ढलान पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रैक्टर, चालक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

ट्रैक्टर की मरम्मत कराकर घर लौटते समय हुआ हादसा

डलमऊ, रायबरेली, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छज्जूपुर संपर्क मार्ग पर भेला पोषक गंग नहर के पुल के ढलान पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आसपास के लोगों ने उसे निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां उसकी मौत हो गई है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पूरे लोधन मजरे आंबा ग्राम निवासी श्रीकष्ण (55 वर्ष) शुक्रवार की रात नौ बजे मुराई बाग कस्बे से ट्रैक्टर की मरम्मत करवा कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में  छज्जूपुर संपर्क मार्ग पर बने नहर पुल के ढलान पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर के नीचे दब गया।

लोगों की चीख पुकार पर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टर के नीचे दबे ड्राइवर को बाहर निकाला गया। सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस आनन फानन घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल ड्राइवर को मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी से तेलंगाना के वारंगल के लिए हुए रवाना

संबंधित समाचार