रायबरेली: सावन के पहले सोमवार को शिवालय में गूंजा हर-हर महादेव का उद्घोष
गंगा तटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर किया जलाभिषेक
रायबरेली, अमृत विचार। सावन महीने के पहले सोमवार को शिवालय में शिवभक्तों की आस्था उमड़ी है। प्रातःकाल से विभिन्न शिवालयों में लाखों की संख्या में लोगों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया है। जनपद के गंगा तटों पर भी श्रद्धा का उल्लास देखने को मिला है। लाखों लोगों ने गंगा में डुबकी लगाकर शिवालयों में जल अर्पित किया है।
पहले सोमवार को प्रातःकाल से ही शिवालय हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजने लगे थे। शहर के चंदापुर कोठी स्थित जहमोहनेश्वर महादेव मंदिर में प्रातः तीन बजे से जलाभिषेक का सिलसिला शुरू हो गया था। यहां लंबी लंबी कतारें में महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की लाइन लगी हुई थी।
जलाभिषेक का यह सिलसिला दोपहर तक चलता रहा। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में यहां लोग जलाभिषेक के लिए आए हुए थे। इनके अलावा सरेनी के सोहलेश्वर, डलमऊ घाट के पुराने शिवालय, ऊंचाहार के महादेवन मंदिर, बड़ागांव स्थित गौरी शंकरन मंदिर, मिर्जापुर ऐहारी स्थित बूढ़े बाबा मंदिर आदि शिवालयों में बड़ी संख्या में लोगों ने जलाभिषेक किया है ।
गंगा तटों पर उमड़ी आस्था
सावन महीने के पहले सोमवार को जनपद के गंगा तटों पर लाखों की संख्या में लोगों ने स्नान पूजन किया है ।जनपद के गंगा तट गेगासो ,डलमऊ ,बादशाहपुर, गोकना ,पूरे तीर आदि घाटों पर प्रातः काल से ही स्नान का सिलसिला शुरू हो गया था ।
गंगा स्नान करने पहुंचे लाखों की संख्या में लोगों ने स्नान के बाद गंगा नदी से जल भरकर शिवालयों में जलाभिषेक किया है। गोकना गंगा घाट पर प्रातः काल से ही लोगों की भीड़ के कारण मेले जैसा नजारा बना रहा। इस दौरान ऊंचाहार कोतवाल बालेंदु गौतम गंगा तट पर पूरी फोर्स के साथ मुस्तैद रहे।
यह भी पढ़ें : कानपुर : पैसों के लेनदेन में रिश्तों का कत्ल, छोटे भाई ने ईंट मारकर की बड़े भाई की हत्या
