प्रयागराज: अफसर पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहता सफाईकर्मी आलोक, एसडीएम ज्योति मौर्या फैमिली कोर्ट में नहीं हुईं हाजिर
प्रयागराज/अमृत विचार। एसडीएम ज्योति मौर्या को उनके पति आलोक तलाक नहीं देना चाहते हैं। उनका कहना है कि वह बच्चों के भविष्य के लिए पत्नी ज्योति के साथ ही बाकी का जीवन बिताना चाहते हैं। मंगलवार को प्रयागराज पारिवारिक न्यायालय में ज्योति मौर्या और आलोक के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई हुई।
आलोक ने कोर्ट में दाखिल अपनी शिकायत में यह निवेदन किया है। पत्नी ज्योति के साथ उनका जो कुछ भी विवाद हुआ है। वह आपस की ही बैठकर आपसी सहमति से समाप्त करना चाहते हैं। वह अपनी पत्नी ज्योति से किसी भी हाल में तलाक नहीं चाहते हैं। ज्योति के वकील की तरफ से कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। जिसमें लिखा गया है कि छुट्टी न मिलने की वजह से उपस्थित न हो सकी है। न्यायालय ने ज्योति के हाजिर न होने के कारण सुनवाई को अगली तारीख 18 अगस्त कर दिया है।
मनीष दुबे के खिलाफ जांच पूरी, शासन को भेजी रिपोर्ट
बरेली शुगर मिल में जीएम के पद पर तैनात एस डी एम ज्योति मौर्या के साथ मिलकर जिला कमांडेंट होमगार्ड्स मनीष दुबे ने जो साजिश रची थी। उस मामले मे मनीष दुबे के खिलाफ जांच पूरी हो चुकी है। डिप्टी कमांडेंट ने अपनी जांच रिपोर्ट डीजी होमगार्ड्स को भेज दी हैं। जानकारी के मुताबिक मनीष दुबे जांच में दोषी पाए गए हैं। उनके उपर विभागीय कार्रवाई हो सकती है।
ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या ने शिकायत पत्र देकर आरोप लगाया था कि उनकी पत्नी पीसीएस अधिकारी हैं। 2020 से जिला कमांडेंट मनीष दुबे से उनका संपर्क हैं। अब दोनों मिलकर उनकी हत्या की साजिश रच रहे हैं। आलोक ने अपने शिकायती पत्र के साथ मोबाइल फोन और व्हॉट्सऐप पर की गई चैट को भी साझा किया था। इस माममे प्रयागराज के डिप्टी कमांडेंट जनरल संतोष कुमार को जांच सौंपी गई थी।
ये भी पढ़ें - गोरखपुर : नवागत मंडलायुक्त अनिल ढींगरा ने संभाला कार्यभार, 2008 बैच के हैं आईएएस
