हरदोई : पैर फिसलने से तालाब में डूबा युवक, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरपालपुर/हरदोई, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के बरनई गांव में बुधवार की रात शौच करने गया युवक पैर फिसलने से तालाब में डूब गया। गुरुवार को तालाब में युवक का शव तैरता हुआ पाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के बरनई गांव निवासी अरुण कुमार 45 वर्ष पुत्र फूलचंद दिल्ली में एक निजी फैक्ट्री में काम करता था। 

बुधवार की शाम वह दिल्ली से वापस अपने घर आया था। वह अपने मकान से 100 मीटर दूरी पर स्थित तालाब के किनारे शौच करने गया था। पैर फिसलने से वह तालाब में डूब गया। ग्रामीणों ने उसे खोजने का काफी प्रयास किया। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। गुरुवार को युवक का शव उतराता हुआ तालाब में पाया गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अविवाहित था। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।रिपोर्ट आने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -प्रयागराज में बाढ़ के बाद गंगा किनारे फिर दिखेगा शवों का भयावह मंजर

संबंधित समाचार