जोकोविच को हराकर विम्बलडन चैम्पियन बने अलकाराज, दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब किया अपने नाम

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

विम्बलडन। स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने विम्बलडन में 34 मैचों से चले आ रहे नोवाक जोकोविच के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए पांच सेटों के बेहद रोमांचक फाइनल में जीत दर्ज करके दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अलकाराज ने पहला विम्बलडन खिताब 1 . 6, 7 . 6, 6 . 1, 3 . 6, 6 . 4 से जीता । 

इसके साथ ही उन्होंने जोकोविच को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले आठवें और लगातार पांचवें विम्बलडन खिताब से वंचित कर दिया । इसके साथ ही 36 वर्ष के जोकोविच को 24वां ग्रैंडस्लैम जीतकर सेरेना विलियम्स से आगे निकलने के लिये अभी इंतजार करना होगा । स्पेन के 20 वर्ष के अलकाराज विम्बलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए । दोनों के बीच में उम्र का अंतर 1974 के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लैम फाइनल में सबसे ज्यादा है । 

ये भी पढे़ं- Asian Athletics Championships : आभा ने की राष्ट्रीय रिकॉर्ड की बराबरी, जीता रजत पदक

 

संबंधित समाचार