दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय ने अमेरिका की विचारक संस्था के साथ किया समझौता
नई दिल्ली। दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय (डीटीयू) ने शिक्षकों के पेशेवर विकास के लिए मंगलवार को अमेरिका की एक विचारक संस्था के साथ तीन साल के समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार का लक्ष्य शिक्षकों को नवीनतम शोध अंतर्दृष्टि के साथ सशक्त बनाना और उन्हें आवश्यक कौशल प्रदान करना है। दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने एक बयान में कहा, दिल्ली शिक्षक विश्वविद्यालय और अमेरिकी विचारक संस्था रैंड कॉर्पोरेशन के बीच सहयोग का उद्देश्य रणनीतिक मुद्दों के लिए समर्थन की सुविधा प्रदान करना, शिक्षण और अनुसंधान कौशल में सुधार करना तथा प्रमुख सार्वजनिक नीति मामलों पर विद्वतापूर्ण ढंग से की जाने वाली संयुक्त चर्चा में शामिल होना है।
रैंड कॉर्पोरेशन को शिक्षा के क्षेत्र में दुनिया की शीर्ष तीन विचारक संस्थाओं में से एक माना जाता है। इस अवसर पर मौजूद शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा, यह सहयोग दिल्ली में शिक्षा परिदृश्य को मजबूत करने के हमारे प्रयास में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह रणनीतिक गठबंधन निस्संदेह दिल्ली की शिक्षा प्रणाली पर परिवर्तनकारी प्रभाव डालेगा।
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: बालासाहेब थोराट ने की विधानसभा में किसानों के मुद्दों पर तत्काल चर्चा कराने की मांग
