संभल : भाभी से की छेड़छाड़, पति से मारपीट कर भागा...महिला ने सीओ से लगाई कार्रवाई करने की गुहार
थाना पुलिस से की शिकायत पर नहीं हुई कार्रवाई
संभल/ओबरी, अमृत विचार। ऐचौडा कंबोह थाना क्षेत्र में घर में सो रही महिला को चचेरे देवर ने दबोच कर छेड़छाड़ की। महिला के शोर पर जागे पति ने युवक को पकड़ने का प्रयास किया तो मारपीट कर भाग गया। पीड़ित ने थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने पर सीओ को शिकायती पत्र दिया। मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला 16 जुलाई को रात घर के कमरे में बेड पर सो रही थी जबकि उसका पति पास में चारपाई पर सोया हुआ था। आरोप है कि देर रात में चचेरा देवर किसी तरह कमरे में पहुंच गया।
उसने महिला को बुरी नीयत से दबोच कर छेड़छाड़ शुरू कर दी। महिला ने शोर मचाया तो पति जाग गया और उसने आरोपी युवक को पकड़ने का प्रयास किया। युवक मारपीट करते हुए भाग गया। रात में परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। मंगलवार को महिला परिजनों के साथ सीओ संतोष कुमार से मिली। शिकायती पत्र देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई कराने की गुहार लगाई।
ये भी पढ़े:- रामपुर: युवती से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 10 साल की सजा, 11 हजार का लगा जुर्माना
