अमेठी : ड्रेन की सफाई न होने से हजारों एकड़ फसल जलमग्न

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, अमेठी । पिछले सप्ताह लगातार हुई बारिश से थाना जामों क्षेत्र अन्तर्गत दर्जनों गांव के किसानों की हजारों एकड़ धान की फसल जलमग्न हो चुकी है। जल निकासी की व्यवस्था सुदृड़ न होने से यह स्थिति खड़ी हुई है। इसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

जामों ब्लाक के गांव पूरे चितई, हरकरन पुर, ताम्बामऊ, वर्रा, घूरा मऊ, गोरियाबाद सहित दर्जनों गांवों से होकर 25 किमी लंबा हरकरन पुर ड्रेन गौरीगंज की तरफ जाता है। ड्रेन की सफाई न होने से नाला पूरी तरह जाम हो चुका है। इसके चलते बीते दिनों हुई लगातार बारिश से इन दर्जनों गांवों के हजारों किसानों की लगभग एक हजार एकड़ धान की फसल जलमग्न हो गई है।

किसानों का कहना है कि काफी मशक्कत से धान की रोपाई हुई थी। फसल पूरी तरह डूब चुकी है, जिसके निकलने की उम्मीद अब खत्म हो गई है। प्रभावित किसान मो. तौफीक ने कहा कि लगातार यह तीसरी बार है जब जल जमाव के चलते धान की फसल बरबाद हो गई। बारिश के पानी की निकासी के लिए हरकरन पुर ड्रेन बनी है लेकिन तीन वर्षों से ड्रेन की सफाई नहीं हुई, जिसके चलते ड्रेन जलकुम्भी व झाड़ झंखाड़ से पट गई है। शिकायत के बाद भी प्रशासन किसानों की नहीं सुन रहा है।

मो. अनवर ने बताया कि ड्रेन की सफाई के नाम पर नहर विभाग के अधिकारी ठेकेदार के साथ मिलकर पैसे का बंदरबांट कर अपनी जेबें गरम कर लेते है। किसानों की धान की फसल तीन वर्षों से लगातार डूब कर बेकार हो जा रही है। किसान राम सुमेर ने बताया कि पहली ही बारिश में खेत पानी में डूब गया और फसल बर्बाद हो गई। पीड़ित किसानों ने कहा कि गांव के अधिकांश किसानों की धान की फसल नहीं हो पा रही। इससे चावल खरीदना पड़ रहा है।

ड्रेन से प्रभावित दर्जनों गांवों के हजारों किसानों की फसल डूब जाने से बरबाद हो गई है। प्रभावित किसानों ने जल निकासी व्यवस्था को लेकर जरूरी कदम न उठाए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। सिंचाई विभाग के अधिषासी अभियंता महेंद्र वर्मा से टेलीफोन पर कई बार संपर्क करने पर भी वह फोन उठाना मुनासिब नहीं समझे।

धान रोपाई में प्रति बीघा इतना होता है खर्च

धान रोपाई की मजदूरी- 1300 रुपये
बेरन की मजदूरी- 1000 रुपये
नलकूप से पानी पर खर्च- 1500 रुपये
ट्रैक्टर की जोताई- 3000 रुपये
बेरन तैयार करने में - 1000 रुपये
डीएपी- 1350 रुपये
यूरिया- 270 रुपये
कीटनाशक दवा- 350 रुपये
अन्य मदों में खर्च- 500 रुपये

ये भी पढ़ें - अयोध्या : पीएसी-आरएएफ तैनात, अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार