संभल: मकान के ताले तोड़ कर डेढ़ लाख की चोरी, हिमाचल प्रदेश के वर्दी में मजदूरी कर रहा था परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

आठ दिन पहले भी एक मजदूर के सूने मकान के ताले तोड़ कर दिया था सवा लाख की चोरी की वारदात को अंजाम

संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। ग्रामीण अंचलों में भी चोरों के हौंसले बुलंद हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव रुस्तमगढ़ उगिया में चोरों ने मजदूर के सूने मकान के ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जेवर व नगदी समेत करीब डेढ़ लाख की कीमत का सामान समेट कर रफूचक्कर हो गए। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली है। आठ दिन पहले भी एक मजदूर के सूने मकान के ताले तोड़ कर करीब सवा लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने शीघ्र खुलासा किए जाने की मांग की है। 

गांव रुस्तमगढ़ उगिया निवासी सुरेश दिवाकर पिछले एक माह से परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश के वर्दी में रह कर मजदूरी कर रहा है। घर पर ताला लटका हुआ था। सुरेश का घर डेढ़ बीघा जमीन पर बना हुआ है। जिससे घर के खाली परिसर में ऊंची घास जम आयी थी। सुरेश गुरुवार की सुबह घर की सफाई व घास काटने के लिए गांव आया था।

 जब वह घर पहुंचा तो सभी कमरों के ताले टूटे पड़े थे। सामान बिखरा पड़ा था। छानबीन करने पर सुरेश ने बताया कि सोने चांदी के जेवर, बर्तन, कपड़े समेत करीब डेढ़ लाख कीमत का सामान चोरी हो गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली है। 

वहीं आठ दिन पहले गांव के ही नंदकिशोर के सूने मकान के ताले तोड़ कर चोरों ने जेवर व नगदी समेत करीब सवा लाख का माल पार कर लिया। नंदकिशोर भी परिवार के साथ दूर शहर में रह कर मजदूरी कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में लगातार चोरी हो रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस की रात्रि गश्त बढ़ाने और चोरों को शीघ्र गिरफ्तार कर खुलासा किए जाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:- Pakistan: शहबाज शरीफ को राहत, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सह-आरोपियों के साथ बरी

संबंधित समाचार