बरेली: हल्द्वानी ड्यूटी पर गया युवक लापता, अनहोनी की आशंका
बरेली, अमृत विचार। हल्द्वानी ड्यूटी पर गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। भाई ने थाना बारादरी में शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस मामले को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है।
बारादरी के सिकलापुर निवासी रामकिशोर यादव ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उनका भाई विजय यादव हल्द्वानी में नौकरी करता है। 19 जुलाई को सुबह 8 बजे विजय हल्द्वानी गया था। रात 9.45 बजे उनके मामा के मोबाइल पर कॉल करते हुए एक व्यक्ति ने रंगदारी मांगते हुए धमकी दी। वहीं देर रात तक विजय जब वापस नहीं पहुंचा तो विजय की पत्नी ने फोन किया तब विजय ने बताया कि वह कांकरटोला में किसी काम से आया है। इसके बाद विजय का मोबाइल बंद हो गया।
ये भी पढे़ं- बरेली: मोहर्रम में पड़ रही मांस की जरूरत, दुकानें खुलवाए प्रशासन
ृ
